बैंक में सेंधमारी के आरोपियों पर एडीजीपी ने 30 हजार का इनाम किया घोषित
अनूपपुर
रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के किचेन की खिड़की तोड़कर बैंक में प्रवेश कर सीसीटीवी कैमरे एवं उसके केबल में छेड़छाड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया। इस घटना के संबंध में बैंक मैनेजर प्रफुल्ल कुमार डुंगडुंग की लिखित सूचना पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 191/2024 धारा 331(4), 305(ए), 62 भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इस घटना की सूचना पर एडीजीपी डीसी सागर तत्काल थाना प्रभारी बिजुरी एवं थाना स्टॉफ के साथ घटना स्थल पहुँचे और अपराध का पर्यवेक्षण कर अनुसंधान टीम को वैज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्य साक्ष्य आदि के आधार पर विवेचना करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैंक में चोरी के प्रयास में शामिल संदिग्ध आरोपियों की सूचना देने या फरार आरोपियों की पतारसी या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति को 30000/-(तीस हजार रुपये) ईनाम देने की उद्घोषणा की गई है। इसके अलावा एडीजीपी डीसी सागर द्वारा बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात कर बैंक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने हेतु समझाईश दी गई।