मारपीट के 3 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 फरार
शहडोल
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के रहवासी नूरुल हसन उर्फ गुड्डू पिता स्व. सकील अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं 04 बाणगंगा तिराहा के पास सोहागपुर थाना सोहागपुर जिला शहडोल पर कुछ लोगों के द्वारा हमला कर मारपीट एवं गाली- गलौच करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ था। घटना के संबंध में फरियादी की शिकायत पर 05 लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। सोहागपुर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए 03 आरोपीयों क्रमशः उमर अंसारी, अब्दुल करीम, सादिक खान को घटना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। शेष 02 आरोपी अब्दुल रहमान एवं औरंगजेब की तलाश पुलिस द्वारा जारी है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि. रामनारायण पाण्डेय, संतोष कोल, प्रआर. रामनिवास पाण्डेय, संतोष सिंह, सुरेश पटेल, म.प्र.आर. रागिनी पट्टा एवं चालक हरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।