लॉकर में रखे 20लाख की एफडी व ज्वेलरी गायब करने वाला बैंक कर्मचारी गिरफ्तार, अन्य फरार

लॉकर में रखे 20लाख की एफडी व ज्वेलरी गायब करने वाला बैंक कर्मचारी गिरफ्तार, अन्य फरार


शहड़ोल

 जिले के बुढ़ार यूनियन बैंक लाकर से एसईसीएल के  रिटायर्ड कमर्चारी  उपभोक्ता के यूनियन बैंक के लाकर से  ज्वेलरी व 20 लाख के एफडी पर फर्जी सिग्नेचर कर एफडी के 20 लाख हड़प कर अपने दोस्तो के साथ महंगी पार्टी कर महंगे जूते व कपड़ो का शौख पूरा करने वाले बैंक के हाउस कीपर को बुढार पुलिस ने गिरफ्तार लिया है,वही इस मामले में संलिप्त बैंक कंर्मी अभी भी फरार है ।

बुढार थाना क्षेत्र पर स्थित यूनियन बैंक के हाउस कीपर का काम करने वाले राम प्रकाश रावत जो कि खुद को बैंक का कर्मचारी बताता था, जो कि एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी कमलदास पनिका जो कि  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बुढ़ार शाखा के उपभोक्ता है। उन्होंने अपनी बेटी के नाम से एक लाकर भी लेकर रखा है, जिसमें उन्होंने जेवरात सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ साथ 10-10 लाख की दो एफडी भी रखी थी। जिसका हर माह ब्याज उनकें खाते में आता था। जिसे बैंक के हाउस कीपर प्रकाश रावत बड़े ही शातिर तरीके से उनके लाकर में रखे ज्वेलरी व  20 लाख की एफडी को फर्जी सिग्नेचर कर हड़प लिया, हड़पे हुए पैसों से हाउस कीपर प्रकाश मंहंगी मोबाइल, महंगी बाइके व महंगे जूते कपड़े खरीद कर खुद और अपने दोस्तों को महंगी पार्टियां देकर अय्याशी करता था, जिसे बुढार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही इसके पैसा हड़पने के मामले में उसका साथ देने वाले बैंक के अधिकरी जिसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है जिसकी बुढार पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget