ब्यूटी पार्लर में महिला के 1.5 लाख के सोने के कंगन चोरी, सीसीटीवी किया था बंद

ब्यूटी पार्लर में महिला के 1.5 लाख के सोने के कंगन चोरी,  सीसीटीवी किया था बंद

*20 दिन बाद पार्लर संचालिका के ऊपर हुआ मामला दर्ज*


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टोपनदास तिराहा के पास स्थित एक ब्यूटी पॉर्लर में जाना महिला को भारी पड़ गया। मेकअप कराने के दौरान पॉर्लर संचालिका ने महिला के सोने के कंगन उतरवा लिए, लेकिन बाद में वे गायब हो गए। इन कंगन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। पीड़ित महिला के 20 दिन तक थाने के चक्कर लगाने के बाद अब पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका कल्पना गुप्ता पति रामराज गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि, अब तक कंगन का पता नहीं चल सका है। 

जानकारी के अनुसार अनामिका सिंह पति धर्मेन्द्र सिंह परिहार (30) निवासी ग्राम अमकुई थाना जसो जिला सतना 27 अप्रैल को अपने पिता अनूपलाल सिंह बघेल निवासी ग्राम सेमरपाखा थाना ब्योहारी के साथ थाने पहुंची थी। जहां, उसने एक लिखित आवेदन देते हुए बताया कि वह 25 अप्रैल को अपने मायके ग्राम सेमरपाखा आई थी। 26 अप्रैल को उसकी छोटी बहन अमृता सिंह की शादी थी। उसका मेकअप कराने के लिए वह शाम करीब पांच बजे टोपनदास तिराहा स्थित सानिया ब्यूटी पॉर्लर गई थी। पॉर्लर में बने रूम में मेरी छोटी बहन अमृता ने अपना मेकअप करवाया, इसके बाद मैंने भी मेकअप कराया। इससे पहले मैंने अपने हाथों में पहने सोने के दो कंगन उतार कर दराज में रख दिए और पॉर्लर संचालिका कल्पना गुप्ता को बताकर मेकअप रूम में चली गई।  

पीड़िता ने बताया कि जब वह मेकअप कराने के बाद बाहर आई और उसने दराज खोलकर देखी तो उसमें कंगन नहीं मिले। पूछताछ करने पर ब्यूटी पार्लर संचालिका कल्पना ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पीड़िता ने पॉर्लर में लगा सीसीटीवी फुटेज चेक कराया तो शाम घटना के पहले 5 से 7 बजे तक का फुटेज उसमें मौजूद था, लेकिन, घटना से कुछ देर पहले सीसीटीवी बंद कर दिया गया था। 

*पुलिस टालमटौल करती रही*

शादी के बाद अगले दिन पीड़िता केस दर्ज कराने ब्यौहारी थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर उसे लौटा दिया। इसके बाद पुलिस लगातर टाल-मटोल करती रही। घटना के बीस दिन बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर हंगामा किया तो पुलिस ने ब्यूटी पॉर्लर संचालिका के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने कहा कि जब घटना हुई थी, उस समय थाना प्रभारी कोई और थे। अब मेरे संज्ञान में मामला आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget