15 हजार के 2 इनामी शातिर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

15 हजार के 2 इनामी शातिर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल

12 जुलाई 2023 को फरियादी आर. 1581 संजय कुमार पिता अजान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गोहन थाना गोहन जिला जालौन (उ.प्र.) मूल ईकाई 13 वीं वाहिनी ग्वालियर, हाल प्रथम वाहिनी रा.औ.सु.बल. कैम्प एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के व्दारा थाना में सूचना दी गई थी कि अज्ञात चोरों के व्दारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर, गाली गलौज तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर खदान में चोरी किये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 201/23 धारा 294, 353, 332, 382, 506, 34 ताहि  पंजीबध्द कर विवेचना की गई दौरान विवेचना मामले के 07 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है तथा एक अन्य आरोपी उमर उर्फ भैया खान पिता मोह. कदीर अंसारी निवासी वार्ड नंबर 39 पुरानी बस्ती शहडोल थाना कोतवाली जिला शहडोल का घटना के बाद से लगातार फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु 10000/- (दस हजार) रूपये की राशि का ईनाम की उद्घोषणा गई थी। दिनांक 05 मई 2024 को फरियादी इम्तयाज खान पिता अब्दुल शहीद खान उम्र 42 वर्ष निवासी कमरा नंबर एस.सी.एच/18 धनपुरी नंबर 03 थाना अमलाई हाल सुरक्षा प्रहरी दामिनी भूमिगत खदान के व्दारा थाना में रिपोर्ट किया गया था कि दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों के व्दारा स्टोर रूम के पीछे दिवाल में छेद कर अंदर रखे सामान चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 457, 380 ताहि का अपराध पंजीबध्द की जाकर मामले के 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है तथा एक अन्य आरोपी इकरार खान पिता शहरयार खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खैरहा थाना खैरहा जिला शहडोल (म.प्र.) का घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हेतु 5000/- (पांच हजार) रूपये की राशि का ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक शहडोल के व्दारा चलाये जा रहे स्थाई / गिरफ्तारी वारंटी एवं फरार आरोपियों के गिरफ्तारी की विशेष अभियान एवं निर्देशन में उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एवं दोनो प्रकरणों में चोरी गया मशरूका बिल्डिंग मशीन, बाकेट चैन घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, लोहे की नुकीली राड कुल कीमती करीब 50000/- रूपये का जप्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है, जो न्यायिक अभिरक्षा में है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget