हज यात्रा झांसा देकर 12 लाख की धोखाधडी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 हज यात्रा झांसा देकर 12 लाख की धोखाधडी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

आवेदक शकीर अहमद पिता मोह० इसहाक नि० बिजुरी का थाना आकर यह लिखित शिकायत किया कि शैय्यद तनबीर उल्लाह नि० आकोट जिला अकोला महाराष्ट्र का उसे व उसकी पत्नी को हज यात्रा करवाने का झांसा देकर उनसे 12 लाख रुपये की धोखाधडी किया है तथा उक्त आरोपी के द्वारा इसी तरह की घटना कई अन्य व्यक्तियो के साथ भी की गई है जिस कारण आवेदक व उसकी पत्नी दिनांक 8 जून 2024 से 19 जून 2024 तक मुम्बई मे यहाँ-वहाँ भटकते रहे और हज यात्रा नहीं कर पाये जिससे उन्हे मानसिक एवं आर्थिक क्षति पहुँची हैघटना विवरण पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 406,409,420 भादवि का पाया जाने पर प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार द्वारा तत्काल पुलिस टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश हेतु आदेशित किया गया। प्रकरण की विवेचना हेतु बिजुरी पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा आकोट जिला आकोला महाराष्ट्र से आरोपी सैय्यद तनबीर उल्लाह पिता सैय्यद अजमत उल्लाह उम्र 53 वर्ष नि० धारुली बेस आकोट थाना आकोट जिला अकोला को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ व साध्य संकलन जारी है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक विकास सिंह, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, सउनि० उदय प्रजापति, प्रआर० मनोज लकडा, आर० रामनिवास गुर्जर, प्रभाकर त्रिपाठी, आनन्द सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget