अमरकंटक से बाबा बैजनाथ धाम 1150 किमी की पदयात्रा 29 जुलाई से प्रारंभ करेंगे मन्नूलाल
अनूपपुर
शहडोल संभाग एवं अनूपपुर जिले के पूर्व पत्रकार एवं प्रसिद्ध पदयात्री मन्नूलाल सेन उर्फ स्वामी निश्चयानंद महाराज अपनी अगली पद यात्रा की घोषणा कर दी है। वह अमरकंटक माँ नर्मदा के उद्गम स्थल से देवघर बाबा बैजनाथ धाम तक 1150 किलोमीटर की यात्रा 29 जुलाई से प्रारंभ करेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए स्वामी निश्चयानंद महाराज उर्फ मन्नूलाल सेन ने बताया कि आज तक उन्होने जो भी निश्चय किया है वह पूरा किया है। इसी क्रम में उन्होने अपने निश्चय के मुताबिक 51 वी बार अनूपपुर से अमरकंटक, अमरकंटक से नर्मदा परिक्रमा लगभग 3200 किमी. एवं हाल ही में आयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 680 किमी. की पदयात्रा पूरी कर चुके हैं।
उन्होने बताया कि इस यात्रा की एक विशेषता यह है कि बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक नर्मदा जल से होगा, इसके पूर्व अधिकतर गंगा जल से बाबा का जलाभिषेक होता आया है। स्वामी निश्चयानंद महाराज के इस निश्चय पर उनके इष्ट मित्रों, परिवाजनों एवं समाज के लोगो ने उन्हे शुभकामनाएं देते हुए उनके धार्मिक नाम संस्कार मन्नूलाल से स्वामी निश्चयानंद महाराज पर प्रसन्नता व्यक्त की है।