11 के व्ही चालू लाइन से तार चोरी करने वाले गिरोह के 2 आरोपी सहित 8 कबाड़ी गिरफ्तार

 11 के व्ही चालू लाइन से तार चोरी करने वाले गिरोह के 2 आरोपी सहित 8 कबाड़ी गिरफ्तार

*3 हजार मीटर तार 50 लाख के कीमती वायर चोरी कर कबाड़ियों को बेच दिया था*


शहडोल

जिले के बुढार ,धनपुरी व जैतपुर  क्षेत्र में सक्रिय बिजली तार चोर गिरोह जान जोखिम में डालकर बिजली के हाई टेंशन चालू लाइन से तार चोरी कर पुलिस ,पब्लिक, व बिजली विभाग सहित किसानों के नाक में दम कर रखा था, बिजली तार चोर गिरोह 3 हजार मीटर लंबी लगभग 50 लाख से अधिक के कीमती वायर चोरी कर कबाड़ियों को बेच दिया था, हैरत की बात यह है कि ये बिजली तार चोर 11केवी व 33 केवी लाइन चालू बिजली तार चोरी करते थे, जिन्हें जिले की बुढार पुलिस ने बिजली चोर गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ा है जबकि इस गिरोह के 4 सदस्य फरार है वही चोरी की बिजली के तार खरीदने वाले 5 कबाड़ियों के खिलाफ भी बुढार पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलास में जुट गई है।

 बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत म.प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी धनपुरी क्षेत्र  व बुढार क्षेत्र के अतरिया टोला व हाउसिंग बोर्ड कालोनी से 3 हजार 5 सौ मीटर, दो लाख से अधिक कीमती का कंडक्टर वायर चोरी होने की शिकायत धनपुरी वा बुढार बिजली विभाग के जेई द्वारा बुढार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, की उनके 11केवी चालू लाइन से जान जोखिम में डालकर इन दिनों सक्रिय तार चोर चोरी कर विभाग को काफी नुकसान पहुंचा रहे , बिजली विभाग की चोरी की शिकायत पर बुढार पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ातल में जुट गई।

बुढार पुलिस ने तार चोरी करने वाले आरोपी अंजनी चौधरी , बादल चौधरी को गिरफ्तार किया पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस चोरी इस गिरोह के 3 अन्य साथी राहुल चौधरी, राज चौधरी अरुण चौधरी भी शामिल थे, ये सभी बिजली चोर जान जोखिम में डालकर चालू 11केवी लाइन से तार चोरी करते थे , जिसके लिए ये बिजली पोल को गिराकर शार्ट सर्किट से उसके वायर को काट कर जिले के नामचीन कबाड़ी अनीश कबाड़ी, व उमरिया जिले के नारोजाबाद के लल्लू कबाड़ी सहित बुढार इमली टोला के राजा चौधरी, बोग्गा  उर्फ विजय को चोरी का तार बेचे थे, जिसके लिए अनीश कबाड़ी अपने पिकअप वाहन में चोरी का तार ले गया था, बुढार पुलिस ने इन सभी के खिलाफ बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया तो वही 8 फरार है ,जिनकी सरगर्मी से तलास कर रही है।  वही चोरी का लगभग दो लाख कीमती वायर  लगभग 8 लाख कीमती पिकअप वाहन जप्त कर कार्यवाही की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget