नकली नोट मामले में चार आरोपियों को 10 वर्ष की सजा, एक आरोपी की सजा बन्द लिफाफे में

नकली नोट मामले में चार आरोपियों को 10 वर्ष की सजा, एक आरोपी की सजा बन्द लिफाफे में

मामलाः जैतहरी थाना का वर्ष 2017 में 500 के 437 नकली नोट किये थे जप्त


अनूपपुर

न्यायालय अनूपपुर ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 489 (क), 489 (ख), 489 (ग), 489 (घ) भादवि के 5 आरोपियों को धारा 489 (ग) एवं 489 (ख) में दोषी पाये जाने पर 10 वर्ष का कारावास एवं प्रत्येक को दोनो अपराध में 4-4 हजार रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। अरोपी मथुरा प्रजापति, पारसलाल यादव, रूपलाल पुरी, भुजबल मरावी एवं अनिलशरण दोशवा को भादवि की धारा 489 (ख) के अपराध में 10 वर्ष (दस वर्ष) का कठोर कारावास और 2,000/ जुर्माना तथा धारा 489 (ग) के अपराध में 05 वर्ष (पाँच वर्ष) का कठोर कारावास और 2,000 अर्थदण्ड की सजा इसमे कठोर कारावास के दण्डादेश को न्यायालय द्वारा साथ-साथ भोगे जाने हेतु निर्देशित किया। वहीं एक आरोपी बल्देव सिंह अनुपस्थित रहा जिस पर स्थायी गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया और आरोपी के संबंध में निर्णय को बंद लिफाफे में रखा गया। इस आरोपी के गिरफ्तार होने पर भविष्य में न्यायालय द्वारा दण्ड के विषय में सुनकर दण्डादेश पारित किया जा सकेगा।

01 नवंबर 2017 को फरियादी अंशु प्रजापति अपनी किराना दुकान में ग्राम छातापटार का मथुरा प्रजापति दुकान में आया और 500/- का नोट 20/- का सामान लिया। जिसके बाद दुकानदार ने 480/- वापस दिया। शाम दुकानदार ने देखा कि मथुरा प्रजापति द्वारा दिया गया 500/- का नोट का कागज मोटा था एवं दाएं भाग में 500/- अंक में लिखे भाग के ऊपर गांधी जी का फोटो नहीं दिखाई दे रहा था। असली नोट से मिलाने पर उक्त 500/- का नोट नकली था, जिसकी शिकायत जैतहरी थाने में की गई, थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना के दौरान मथुरा प्रजापति को गिरफतार कर उससे पूछताछ की गई, कब्जे से एक और 500 का नकली नोट जप्त किया गया।

पुलिस ने पारसलाल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर कब्जे से 500-500 के 34 नकली नोट जप्त किये गया। रूपलाल पनिका से पूछताछ पर अपना अपराध स्वीकार किया, यहा से 44 नकली नोट जप्त किया गया, भुजबल से पूछताछ में 140 नग नकली 500 के नोट पाए गए, पुलिस ने अनिल शरण को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 197 नग नकली 500 के नोटो को जप्त किया गए। साथ ही कब्जे से नोट बनाने में प्रयोग किया गया प्रिंटर, कम्प्यूटर आदि सामग्री जप्त की गई। अनिल शरण द्वारा बल्देव सिंह को भी नकली नोट देना बताया, बल्देव सिंह के कब्जे से भी 20 नग नकली नोट जप्त किया गए। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget