युवक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका केंद्र सरकार का पुतला, जांच की मांग

युवक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका केंद्र सरकार का पुतला, जांच की मांग

*नीट परीक्षा मे हुईं धाँधली से होनहारो के सपने हुए चकनाचूर*


शहडोल

नीट परीक्षा में कथित धांधली एवं पेपर लीक के विरोध में शहर के जय स्तंभ चौक पर युवक कांग्रेस द्वारा यूका जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में भैंस के आगे बीन बजाकर केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया एवं केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। जिलाध्यक्ष श्री गौतम ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि नीट मे सेलेक्ट होकर डॉक्टर बनने का सपना लेकर वर्ष भर घंटो मेहनत से छात्र छात्राए पढ़ाई कर उक्त परीक्षा मे शामिल होते हैं, लेकिन परीक्षा एजेंसी एनटीए के द्वारा की गई धाँधली के कारण आज लाखों छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंता मे हैं। लगातार एक के बाद एक खुलासे इस परीक्षा मे किए गए भ्रष्टाचार को लेकर हर दिन हो रहें हैं। यूका जिलाध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि यह सब केंद सरकार की नाकामी का नतीजा हैं। हर प्रतियोगी परीक्षा का पेपर छात्रों से पहले जालसाजो तक पहुंच जाता हैं। नीट मे हुए इस कथित भ्रष्टाचार मे तत्कालीन देश के शिक्षा मंत्री से लेकर उक्त विभाग के आला अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रहीं हैं। इसलिए इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी मे एक स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराई जानी चाहिए। आज बिहार पुलिस ने जो खुलासे किए हैं वह शर्मसार करने वाले हैं। किस तरह बिचौलियों द्वारा अपने आकाओ के संरक्षण मे चालीस -चालीस लाख मे नीट का पेपर रईश घराने के परीक्षार्थियों को परीक्षा के पहले उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा इस परीक्षा मे शामिल कुछ टॉपर ऐसे भी हैं जो नीट मे तो टॉपर हैं जबकि वह कक्षा बारहवी मे फेल हो गए हैं। इससे अंदाज लगाया जा सकता हैं कि इस परीक्षा मे किस कदर करोडो का खेल हुआ है। इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी, राम नरेश तिवारी, राजेश सोंधिया, प्रदीप तिवारी, सुफियान खान ,अभिषेक शुक्ला, सुनील तिवारी, प्रभात शुक्ला, निशांत जोशी, सनी खान सभी खान बंटी सोनू चौबे अलीम खान शेख आबिद, नमो गर्ग, शिवम गोस्वामी, ऋषभ वर्मा, आशीष, सोहेल, देव प्रजापति एवं भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget