हीटवेव की चपेट में आई युवती की मौत, फील्ड वर्क करके धूप से लौटने पर हुई थी बेहोश
शहड़ोल
आराधना द्विवेदी 23 वर्ष एक गैर सरकारी संस्थान (एनजीओ) में फील्ड कोआर्डिनेटर के पद में कार्य करती थी। चिलचिलाती धूप में ग्राम देवदहा ड्यूटी लगी थी। वहां से आने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब थी। युवती की हीट वेव के कारण तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी मौत हो गई। संभवतः हीट वेव से मौत का जिले में ये पहला मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम पैलवाह निवासी अनुसार रिटायर्ड सेवा निवृत शिक्षक और पूर्व जिला योग प्रभारी महेश प्रसाद द्विवेदी की पुत्री आराधना द्विवेदी 23 वर्ष एक गैर सरकारी संस्थान (एनजीओ) में फील्ड कोआर्डिनेटर के पद में कार्य करती थी। चिलचिलाती धूप में ग्राम देवदहा ड्यूटी पर गई थी। संभवतः वह वहां हीटवेव की चपेट में आ गई। जब कार्यस्थल से शाम को वह अपने घर पैलवाह पहुंचीं तो कुछ ही देर में अचानक बेहोश हो गई। उसके बाद परिजन उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू ले गए। वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन लगातार उसके पेट मे दर्द होने के साथ-साथ उसका ब्लड प्रेशर गिरता जा रहा था।
जब बीपी कंट्रोल नहीं हुआ तो उसी रात्रि युवती को जिला चिकित्सालय शहडोल लाकर भर्ती कराया गया। वहां भी उसे कोई आराम नहीं मिला। जिस पर परिजन निजी चिकित्सालय ले गए। वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय में रात के समय उपचार करने वाले डॉ. मोहम्मद आशिक ने बताया कि पेट दर्द की शिकायत थी, रात में सांस लेने में भी तकलीफ बताने पर इलाज किया गया, जिसके बाद परिजन उसे यहां से निजी चिकित्सालय लेकर चले गए थे।