कुआ में गिरे जंगली सुअर का वन विभाग द्वारा किया गया रेस्क्यू

कुआ में गिरे जंगली सुअर का वन विभाग द्वारा किया गया रेस्क्यू


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र जैतहरी के धनगवां बीट एवं गांव  अंतर्गत पथरहाटोला में एक ग्रामीण के बांडी में स्थित जगत विहीन कुआं में विचरण करते हुए एक जंगली सूअर विगत रात गिरने तथा पानी में तैरने की सूचना हंड्रेड डायल पुलिस एवं वन विभाग को मिलने पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर जंगली सूअर को जगत विहीन कुआं से बाहर निकाला गया जो जंगल की ओर तेजी से चला गया। इस संबंध में बताया गया कि गुरुवार की सुबह जैतहरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत धनगवां बीट के धनगवा गांव के पथरहा टोला निवासी रामदास राठौर पिता चरकू राठौर ने हंड्रेड डायल पुलिस, वन्य जीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल एवं कोमल सिंह वनरक्षक बीट धनगवां को सूचना दी कि विगत रात उसके बांडी में जगत विहीन कुआं में एक जंगली सूअर गिर गया है जो पानी में जीवित स्थिति में तैर रहा है, सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा वन विभाग के मैदानी कर्मचारियों के साथ स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू सामग्री के माध्यम से कुएं के अंदर पानी में तैर रहे जंगली सूअर का ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर कुआं से बाहर निकला गया जो बाहर निकलते ही कुछ दूर भाग कर,कुछ देर आराम करने बाद स्वस्थ्य एवं सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर चला गया। वर्तमान समय में भी ग्रामीण अंचलों में जगत विहीन कुआं की संख्या अधिकांशत: होने वन क्षेत्र से घिरे ग्रामों में वन्यप्राणियों के विचरण करने दौरान अचानक जगत विहीन कुएं में गिर जाते हैं जिससे अधिकतर दुर्घटनाएं घटती रहती हैं,ग्राम पंचायत,वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को चाहिए कि जगत विहीन कुओ का सर्वे कर शक्ति से जगत बनाए जाने का अभियान चलाया जावे ताकि अक्सर होती दुर्घटनाओं को डाला जा सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget