*आनंद पाण्डेय, अनूपपुर, शहड़ोल, उमरिया*

समाचार 01 फोटो 01

अघोषित कटौती एवं जल आपूर्ति को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

*समस्या का समाधान नही हुआ तो जिला युवा कांग्रेस करेगा धरना, प्रदर्शन, आंदोलन*

अनूपपुर

गर्मी आते ही बिजली कटौती से लेकर जल आपूर्ति की समस्यायें सामने आने लगती है, यही हाल कोतमा विधानसभा सहित पूरे अनूपपुर जिले का है। बिजली कटौती और जल आपूर्ति की समस्या को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान द्वारा अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंच कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस भीषण गर्मी में कोतमा विधानसभा सहित पूरे अनूपपुर जिले में बिजली कटौती एवं जल आपूर्ति का संकट लगातार गहराता जा रहा है। कोतमा विधानसभा सहित पूरे जिले में इस भीषण गर्मी में राज्य सरकार द्वारा पहले से उचित रख-रखाव न किए जाने के कारण घंटों अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है। वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उचित जल संरक्षण न करने से कुआं, तालाब सूख गए हैं। जल का स्त्रोत कम होने से घर में लगे हैण्डपम्प भी जवाब दे चुके हैं, पशु-पक्षी भी पानी के लिए तरस रहे हैं और अनहोनी का भी शिकार हो रहे हैं। सरकार की सारी योजनाएं भृष्टाचार के भेंट चढ़ गई हैं। 

कोतमा विधानसभा सहित पूरे अनूपपुर जिले में बिजली और पानी की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण वर्तमान के हालात खराब हैं, यहां तक कि ऐसी स्थिति में लोग आपस में लड़ रहे हैं, उनके बीच इसे लेकर खूनी संघर्ष भी हो रहा हैं, इसके समाचार भी आए दिन मिलते रहते हैं, हालात यह हैं कि पानी, बिजली की समस्या को लेकर चैतरफा हाहाकार मचा हुआ है। युवा कांग्रेस द्वारा विगत कई दिनों से प्रदेश की भाजपा सरकार जनित बिजली, पानी के इस संकट पर ध्यान क्रेन्द्रित किया गया है। परन्तु भाजपा सरकार द्वारा उक्त समस्या के समाधान के लिये कोई कठोर कदम नही उठाये जा रहें हैं। अंत में मांग करते हुए चेतावनी देते हुए उल्लेख किया कि युवा कांग्रेस अनूपपुर द्वारा ज्ञापन सौंप मांग है कोतमा विधानसभा सहित पूरे अनूपपुर जिले में जल्द से जल्द अघोषित बिजली कटौती बन्द की जाये और जल पूर्ति की भी व्यवस्था की जाये जिससे आमजन को उक्त समस्या से निजात मिल सके और यदि ऐसा नही किया गया तो जिला युवा कांग्रेस अनूपपुर धरना, प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करने के लिये विवश होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने किया, तथा ज्ञापन सौंपने में युवा नेता मानवेंद्र मिश्रा, समीर पयासी, आशीष सिकरवार, नदीम अली अशरफी, रफी अहमद, रियाज अंसारी, शाहबाज हुसैन, विवेकराज साकेत, मो. अल्ताफ, रवि दिनकर,राहुल राव सहित अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाचार 02 फ़ोटो 02

विद्यालय के सामने बिक रहा अवैध शराब, नशे के चपेट में नाबालिक, अपनी पीठ थपथपा रही आबकारी 

*आबकारी विभाग कर रही है दिखावे की कार्यवाही, शराब ठेकेदार की बल्ले-बल्ले*

अनूपपुर

जिले में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार जगह जगह फैला हुआ है गांव कस्बों ठेला, खोंचा, दुकान, ढाबा इत्यादि छोटे-छोटे ठीहों में अवैध शराब परोशी जा रही है आबकारी विभाग महज थोड़ी बहुत कार्यवाही करके अपना पीठ थपथपा रही और फोटो इस कदर खिंचवा करके जनसंपर्क के माध्यम से अखबार में छपवाने हेतु भेजते हैं जैसे इन्होने पूरा जखीरा जप्त कर जग जीत लिया हो।

*विद्यालय के सामने बिक रहा अवैध*

अनूपपुर पिपरिया कासा मुख्य मार्ग में पिपरिया बगीचा के पास हायर सेकंडरी विद्यालय है जिसके 100 मीटर परिधि के अंदर ही सुखलाल की दुकान है जहां दुकान के अंदर ठेकेदार अनूपपुर शराब माफिया के संरक्षण में लाखों रुपए का अंडरग्राउंड शराब व बीयर रखा जाता है और विद्यालय के नाबालिक छात्रों सहित आसपास के लोगों को अवैध शराब पिलाकर लूटने का कारोबार किया जा रहा है। यह दुकानदार लगभग 2 वर्ष से शराब विद्यालय के सामने बेच रहा है इसके लत में छात्र बर्बाद हो रहे हैं आए दिन यह सुनने को मिलता है कि उस व्यक्ति का पुत्र बीयर व शराब के नशे में आम के पेड़ के नीचे पड़ा था इस तरह न जाने रोज घटनाएं घटित हो रही है पर इन दुकानदारों को क्या और अनूपपुर शराब माफिया ठेकेदार को भी क्या प्रभाव पड़ता है उसका अवैध शराब तो खप ही रहा है। अवैध शराब को रोकना पुलिस और आबकारी विभाग का तो काम ही है पर सबसे बड़ा मामला यह है कि विद्यालय के नाबालिक छात्र भी इस लत के बशीभूत होते जा रहे हैं जिससे आने वाली भविष्य की पीढ़ी का जीवन यापन खतरे में पढ़ता जा रहा है अभिभावक जानकर भी कुछ कहने से डरते हैं की कहीं गलती उनके बच्चों की ही तो नहीं जिस पर कार्यवाही ना होना क्षेत्र में अराजकता उत्पन्न कर सकती है।

*आबकारी ने किया था दिखावे की कार्यवाही

जिला आबकारी अधिकारी को प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पिपरिया में सुखलाल पटेल के मकान एवं दुकान की सघन तलाशी लेकर आरोपी के कब्जे से 9 बोतल बीयर एवं 11 पाव केन बीयर बरामद की गई थी और बाकी जो अंडरग्राउंड शराब होती है उसकी धर पकड़ आबकारी विभाग द्वारा नहीं की गई थी या यह हो सकता है कि जमीन के अंदर जुगाड़ वाला रखा गया शराब आबकारी विभाग के पहुंच से दूर रहा जिसे पकड़ने में आबकारी विभाग नाकामयाब रही अब आबकारी विभाग को बारीकी से संज्ञान लेकर जमीन की सतह को भी तलाशने की आवश्यकता है ताकि फ्रीजर में रखे बियर के साथ अवैध शराब का जखीरा भी जप्त किया जा सके। बड़ा संशय का विषय यह भी उत्पन्न हो जाता है कि क्या आबकारी विभाग को उस अंडरग्राउंड रखे जखीरा के बारे में जानकारी नहीं थी या यूं कहें की शराब माफिया अनूपपुर के ठेकेदार के साथ कहीं सांठ गांठ तो नहीं इस कारण भी उसके पैकारी दुकानदार को बक्सा गया। जिले भर में आबकारी विभाग मात्र दिखावे का कार्यवाही करके अपना कोरम पूर्ति करती है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

समर कैंप के माध्यम से बच्चों के खेल की प्रतिभा के निखार लाने का उचित प्लेटफार्म है- पंकज जयसवाल                     

अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दिशा निर्देश में जिले के अधिकारियों के मार्गदर्शन में 1 माह जिला खेल परिसर जिला अनूपपुर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। गति दिवस समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश पंकज जयसवाल एवं जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे इस कार्यक्रम के अध्यक्षता चैतन्य मिश्रा जिला अध्यक्ष वालीबाल संघ के एवं विशिष्ट अतिथि मनीष सिंह और समाजसेवी साहित्यकार मधुकर चतुर्वेदी , पत्रकार मनोज शुक्ला और रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक  वॉलीबॉल एवं दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी जिला अनूपपुर स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर मंच पर उपस्थित थे इस कार्यक्रम में जिन्होंने प्रशिक्षक का कार्य किया इनमें से वालीवाल कोच रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक ,कराटे कोच रूपाली जायसवाल फुटबॉल कोच धनीराम बनवासी कबड्डी प्रशिक्षक सृष्टि सिंह, हर्षिता राव कराटे खेल के सह कोच पूनम पांडे ,श्वेता नामदेव एवं अंजली सिंह, सह कोच बालीवाल बालमुकुंद सिंह , अयोध्या प्रसाद सोनी एवं सह कोच  कबड्डी सोंधिया मैडम द्वारा सुबह शाम खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया इन सभी प्रशिक्षकों ने लगभग 180 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश पंकज जयसवाल ने कहा समर कैंप के माध्यम से बच्चों में एक अलग निखार और टैलेंट पैदा होता है और वह बच्चा एवं बच्ची आगे चलकर के अपने हुनर को आगे दिखता और न्यायाधीश ने बच्चों से समर कैंप के बारे चर्चा की और बच्चों ने उत्साह पूर्वक उनका जवाब दिया तो न्यायाधीश ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि आप इसी तरह आगे बढ़ते रहें हम आपके साथ में हैं अतिथि के रूप में  जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने कहा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण जो शिविर चल रहा है इस समय जो बच्चे बच्चिया भाग ले रही है और उनके अभिभावक जो इस कार्यक्रम में बढ़-कर करके भाग लिया उनके लिए सभी बधाई के पात्र हैं समर कैंप एक ऐसा कैंप है जिसमें बच्चे बच्चियों समय का सदुपयोग कर खेल के माध्यम से अपने को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं और बच्चों में एक अलग प्रतिभा पैदा होता है जो हमेशा एक उसके लिए और अपने माता-पिता के लिए मिसाल बनकर तैयार होता है जिला वालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा  ने कहा की खेल ऐसा चीज है जो हमें आगे बढ़ाने में टॉनिक का काम करता समर कैंप में जो बच्चे भाग ले रहे हैं।  अंत में सभी खिलाड़ियों और अतिथियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगीत के साथ समापन किया गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

कबाड़ से भरा वाहन जप्त, रेलवे व कॉलरी ने कहा हमारा कबाड़ नही

अनूपपुर

बिजुरी पुलिस के द्वारा कबाड़ से भर दो ट्रकों को धारा 109 के तहत जप्त किया था जिस पर ट्रक में लोड कबाड़ को अब तक पुलिस अवैध साबित नहीं कर पाई है। पुलिस के द्वारा कबाड़ के अवैध होने की आशंका को लेकर के रेलवे निरीक्षक मनेद्रगढ़ एवं बिजुरी के कुरजा कॉलरी एवम् बिजुरी कॉलरी प्रबंधन को पत्र जारी करते हुए ट्रक में लोड कबाड़ का निरीक्षण करते हुए इसमें लोड कोई सामान उनका तो नहीं है इसके संबंध में पत्र जारी किया गया था। जिस पर रेलवे निरीक्षक मनेद्रगढ़ बी के चौधरी एवं बिजुरी और कुरजा कॉलरी के सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा मौके पर जाकर के ट्रक में लोड कबाड़ जिसे मजदूरों के माध्यम से नीचे उतरवाया गया उसका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कॉलरी तथा रेलवे दोनों ही विभागों ने ट्रक में लोड कबाड़ को अपना होने से इनकार कर दिया।

समाचार 05 फोटो 05

नर्मदा उद्गम क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश, गर्मी में मिली राहत, ठंडा हुआ मौसम

अनूपपुर

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज दोपहर हुई मुशलाधर बारिश ने हवा में ठंडक घोल दी । नवतपा की बह रही गर्म हवाएं और सूरज की तपती धूप के बीच अमरकंटक क्षेत्र में हुई हल्की बारिश से मौसम में तत्काल बदलाव आ गया। इस बारिश से जमीन के अंदर थोड़ा जल समा जाने से गर्मी से राहत मिली हैं। इस क्षेत्र में जो पौधे रोपड़ किए गए थे उन्हे भी जल की सिंचाई भी इस बारिश के कारण हो गया। अमरकंटक में इस वर्ष गर्मी अपना आपा खो रही थी लेकिन बीच बीच में गर्मी बढ़ते ही आसमान में बादल छाने लग जाते और हल्की बारिश कर नर्मदा उद्गम क्षेत्र को ठंडक के वातावरण में बन जाता। नवतपा में गर्मी भी पड़ी , बारिश भी हुई और मौसम भी सुहाना बनता रहा । दूर दराज से आए सैलानी , पर्यटकों को अमरकंटक क्षेत्र खूब भाता रहा । जंगलों के बीच भ्रमण करने , जल श्रोतो डैम , नदी , झरना आदि के पास विचरण से आनंद का अनुभव लोग लेते रहे, इन जगहों पर गर्म का ज्यादा एहसास नहीं हो रहा था । आज के बारिश से वातावरण में और भी ठंडक आ गई है । रात्रिकालीन भ्रमणार्थियो को यहां का वातावरण स्वर्ग से कम नहीं महसूस होता । संतो की वाणी कहती है जब तक जंगल है तब तक नर्मदा उद्गम क्षेत्र स्वर्ग है। उजड़ रहा जंगल को बचाना अति आवश्यक है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

रेत का परिवहन कर रहे 5 डम्फर, हाइवा पर हुई कार्यवाही 

अनूपपुर 

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जिले में अभियान चलाकर खनिज, राजस्व, परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खनिज रेत का क्षमता से अधिक मात्रा में परिवहन किए जाने वाले 5 वाहन डम्पर एवं हाइवा क्रमांक एमपी 65 जीए 1634, सीजी 10 बीएन 0167, एमपी 65 जेडए 8770, एमपी 65 एच 1210 तथा सीजी 08 एजे 7989 पर ओवर लोडिंग का प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि 2 लाख 12 हजार 102 रुपये प्रस्तावित किया जाकर न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में निराकरण हेतु प्रस्तुत किया गया है।

समाचार 07

प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयु का निर्धारण

अनूपपुर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षा में प्रवेश के लिए आयु निर्धारण किया गया है। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के पत्र के परिपालन में राज्य शासन द्वारा आंशिक संशोधन किया गया है। अब नर्सरी में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 3 वर्ष व अधिकतम आयु 4 वर्ष 6 माह, केजी-1 में न्यूनतम 4 वर्ष व अधिकतम 5 वर्ष 6 माह, केजी-2 में न्यूनतम 5 वर्ष अधिकतम 6 वर्ष 6 माह और कक्षा-1 में न्यूनतम आयु 6 वर्ष एवं अधिकतम आयु 7 वर्ष 6 माह निर्धारित की गई है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पंचायत दर्पण के पोर्टल पर दर्ज निर्माण कार्यो के धुंधले बिल से गहराए भ्रष्टाचार के बादल

*पंचायतों में जमकर उड़ाई जा रही हैं नियमो की धज्जियां, जिम्मेदार हैं मौन*

शहड़ोल

मध्यप्रदेश पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 में पंचायत को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने, आर्थिक संसाधन तथा अपने पंचायत की आय के स्त्रोत को बढ़ाने के लिए अधिकार दिए गए हैं। पंचायत दर्पण का उपयोग कर पंचायत के निवासी अपनी पंचायत द्वारा विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त की गई आय की जानकारी ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कही से भी, कभी भी देख और मॉनिटर कर सकते हैं तथा अपनी पंचायत को आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बना कर उसके सर्वांगीण विकास में सहभागिता कर सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार की इस मंशाअनुसार बनाए गए पंचायत दर्पण के पोर्टल के माध्यम से ग्राम पंचायत के निर्माण एवं अन्य कार्यो की विस्तृत प्रोफाइल, जियो टैगिंग  फोटो एवं पंचायत अंतर्गत समस्त कार्यो पर किए गए व्यय का विस्तृत ब्यौरा की जानकारी पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध होती हैं।

*क्या हैं मामला*

पंचायत दर्पण पोर्टल में मध्यप्रदेश की समस्त जनपद पंचायतो के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो की जानकारी दर्ज हैं। जिनमे जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायते शामिल हैं नियमतः ग्राम पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारियों को पंचायत में व्यय किए गए समस्त राशि को बिल की स्पस्ट फोटो के साथ सम्पूर्ण जानकारी को पंचायत दर्पण के पोर्टल में पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए दर्ज करना अनिवार्य हैं। पंचायत दर्पण के पोर्टल के माध्यम से किसी भी ग्राम पंचायत में  किए गए निर्माण कार्य या चल रहे निर्माण से संबंधित जानकरी सरलता से उपलब्ध हो जाती हैं, किन्तु जयसिंहनगर जनपद के ग्राम पंचायत जमुनिहा का मामला पूर्णतः नियम विपरीत दिखाई देता हैं। गौरतलब हैं की पंचायत दर्पण पोर्टल में देखने पर ग्राम पंचायत जमुनिहा में विभिन्न कार्यो में व्यय हेतु लगाए गए कई बिलो की फोटो इतनी धुंधली हैं की सामान्य रूप से इसे पढ़ पाना लगभग असम्भव सा प्रतीत होता हैं।

*जिम्मेदारों की कार्यशैली संदेह के दायरे में*

पंचायत दर्पण पोर्टल में ग्राम पंचायत जमुनिहा में किए गए निर्माण कार्यो में व्यय के संबंधित जानकारी से जुड़े धुंधले अस्पस्ट कई बिलो को देखकर ग्राम पंचायत जमुनिहा के जिम्मेदारों की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगना जायज हैं। सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो में राशि के व्यय से जुडी जानकारी पर पर्दा डालने के लिए जमुनिहा पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा ऐसे हथकंडो का उपयोग किया जा रहा हैं। जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी अगर मामले पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे तो धुंधले बिलो के साए में बहुत से बंद पड़े राज निकाल कर सामने आएंगे।

समाचार 09 फ़ोटो 09

रेत ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स के बोलेरो का भीषण हादसा, तीन की मौत

उमरिया

जिले की रेत ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स के बोलेरो गाड़ी का भीषण हादसा हुआ है। जिसमें कंपनी में काम कर रहे तीन लोगों की मौत की खबर आई है इसके अलावा अन्य कई कर्मी घायल भी हुई है। हालांकि एक्सीडेंट की वजह अभी सामने नहीं आई है। लेकिन बोलेरो वाहन देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में घायलों को इलाज के लिए कटनी के अस्पताल में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले के अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत हरतला पुलिया के पास की है। जिन लोगों का एक्सीडेंट हुआ है वह लोग मुरैना और भिंड जिले के निवासी बताए जा रहे हैं जो रेत ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स के लिए काम करते थे। हादसे में प्रभावित लोग कंपनी के लिए दिन-रात फ्लाइंग स्कॉट की तरह काम करते थे। जो जिले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करने वाले रेत चोरों पर नजर रखते थे और उन्हें रोकते थे। यह हादसा भी उन्हीं लोगों के साथ हुआ है जो रेत ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स के लिए फ्लाइंग स्काट में काम करते थे। देर रात हुए इस भीषण हादसे में मुरैना और भिंड निवासी तीन युवकों की मौके पर मौत होने की खबर मिली है। वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए कटनी अस्पताल भेजा गया है। हालांकि एक्सीडेंट की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन इनकी बोलेरो वाहन जिस तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भीषण एक्सीडेंट हुआ है।

समाचार 10 फ़ोटो 10

मतगणना प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

शहडोल

भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा नियुक्त संसदीय क्षेत्र शहडोल हेतु मतगणना प्रेक्षक कृत्यानंद रंजन एवं संसदीय क्षेत्र सीधी हेतु  नियुक्त मतगणना प्रेक्षक रामचंद्र मलाकर ने आज लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया तथा मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग, सहायक रिटर्निंग आफिसर अरविंद शाह, ज्योति सिंह परस्ते, नरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

समाचार 11

बिना अनुमति लगाई गयी होर्डिंगों हटाने के निर्देश

शहडोल

मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल अक्षत बुन्देला ने जानकारी दी है कि शहडोल क्षेत्रांतर्गत बिना अनुमति लगाई गयी समस्त होर्डिंग तत्काल प्रभाव से हटा ली जावें। साथ ही जहाँ फुटपाथ मौजूद नही है वहा होर्डिंग सड़क के किनारे से 3 मीटर के दायरे में नहीं होनी चाहिए एवं फुटपाथ मौजूद होने की स्थिति में फुटपाथ के किनारे से 3 मीटर के दायरे में कोई होर्डिंग नही लगाई जाये। इसी प्रकार सड़क के एक ही तरफ दो होर्डिंग के बीच में 50 मीटर की न्यूनतम दूरी हो। उक्त नियम का पालन नही पाये जाने पर म.प्र. आउटडोर मीडिया विज्ञापन नियम 2017 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद शहडोल द्वारा स्वयं अपने संसाधनों से होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की जावेगी एवं उक्त कार्य में हुये व्यय की राशि संबंधित होर्डिंग स्वामी / संचालक से वसूल की जावेगी।

समाचार 12

मतगणना समाप्त उपरांत सीलिंग प्रक्रिया एवं मशीनों के परिवहन हेतु पत्र जारी

शहडोल

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण भटनागर ने अध्यक्षए सचिव आम आदमी पार्टी जिला शहडोल अध्यक्ष सचिव भारतीय जनता पार्टी जिला शहडोल अध्यक्ष सचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जिला शहडोल अध्यक्ष सचिव भारतीय राष्ट्रीय पीपुल्स पार्टी जिला शहडोल अध्यक्ष सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी जिला शहडोल अध्यक्ष सचिव बहुजन समाज पार्टी जिला शहडोल एवं समस्त अभ्यर्थी लोकसभा क्षेत्र 12 शहडोल एवं 11 सीधी को पत्र जारी किया है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना समाप्त होने के उपरांत सीलिंग प्रक्रिया शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में की जाएगी एवं सीलिंग पश्चात पोलेड ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल के अस्थाई स्ट्रांग रूम से सहायक रिटर्निग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र 83.ब्यौहारी, 84.जैयसिंनगरए 85.जैतपुर द्वारा ईव्हीएम वेयरहाउस कलेक्ट्रेट शहडोल में परिवहन कर ईव्हीएम मशीनें सुरक्षित रखी जाएगी। समस्त सीलिंग प्रक्रिया में एवं सीलिंग पश्चात मशीनों के परिवहन के समय एवं ईव्हीएम वेयरहाउस कलेक्ट्रेट शहडोल में सुरक्षित रखे जाने के समय तथा ईव्हीएम वेयरहाउस कलेक्ट्रेट शहडोल को खोलते समय एवं सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात बंद करते समय आप अथवा आपके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget