कॉलरी अधिकारी की पत्नी और बच्चे सोते रहे, चोरो ने सेंध लगाकर कर ली चोरी
अनूपपुर
जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलरी अधिकारी के घर पर चोरों ने सेंधमारी कर दी। चोर घर में रखे गहने और नगदी समेत कीमती सामान चोरी कर लिए। जिस दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उस समय कॉलरी अधिकारी ड्यूटी पर गए थे और उनकी पत्नी और बच्चे घर में सो रहे थे। चोरी के बाद चोर बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए। दरअसल, बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कपिलधारा कॉलोनी के क्वार्टर नंबर सी 13 में निवासरत योगेंद्र कुमार सहाय कॉलरी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। वे रात में ड्यूटी पर गए थे, उनकी पत्नी और बच्चे घर में सो रहे थे। इस दौरान चोर घर की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और जिस कमरे में महिला और बच्चे सो रहे थे उसकी बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद घर में रखे चार तोला सोने के गहने, 15 हजार रुपये नगद और घड़ी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी तब लगी, जब सुबह महिला उठी और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। फोन से सूचना देने के बाद कॉलरी अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हों चोरी की जानकारी लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।