रोड सेल में अवैध वसूली के विरोध में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने ठप्प किया परिवहन
*जमुना कोतमा व हसदेव क्षेत्र के सभी खदानों में रोड सेल कोयला परिवहन रहा बंद*
अनूपपुर
जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा और हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कोयला खदान में रोड सेल में ट्रांसपोर्टरों से अवैध रूपयो की वसूली किए जाने के विरोध में ट्रक ओनर से एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष राम जी रिंकू मिश्रा के नेतृत्व में सभी कोयला खदानों में रोड सेल कोयला परिवहन पूरी तरह से बंद रहा। आमाडाड कोयला खदान के बाहर ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य बैठे रहे जिनके द्वारा कोयला परिवहन पूरी तरह से बंद किए जाने के प्रयास किए गए जिसका नतीजा यह रहा कि शाम तक कोयला परिवहन पूरी तरह से बंद रहा।
*इन मांगों पर शुरू किया आंदोलन*
ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम जी रिंकू मिश्रा ने बताया कि ट्रांसपोर्टरो द्वारा ट्रक मालिको को कोयला लोडिंग में कालरी प्रबंधन के नाम से लोडिंग खर्च एवं खदान खर्च के नाम पर बेहिसाब एवं अवैध पैसे लिए जाने के आरोप लगाए गए हैं, एवं परिवहन भाड़ा का मनमानी रूप से कम दर पर, मनमाने समय पर 1 से 2 माह बाद परिवहन भाड़ा का भुगतान किया जाता है। इसके साथ कोयला परिवहन के बाद गंतव्य स्थल पर पहुंचने पर वजन में कमी आने पर कोयला की वास्तविक कीमत से 4 गुना या उससे अधिक दर पर पैसे की कटौती कर ली जाती है। जबकि कोयला का लोडिंग से अनलोडिंग तक में नमी के कारण वजन में कमी आना स्वाभाविक है। जिसमें प्लांट द्वारा पूर्व समय से ही लोड कोयला के भार में 0.5 प्रतिशत वजन में कमी पर छूट का प्रचलन रहा है।कोयला ट्रांसपोर्टरों द्वारा विभिन्न तरह से ट्रक मालिकों को परेशान कर उनका शोषण किया जा रहा है,आए दिन के परेशानी एवं अवैध वसूली से त्रस्त होकर क्षेत्रीय ट्रक आनर्स एसोसिएशन के सभी सदस्य ट्रक मालिकों द्वारा शनिवार से आमाडांड के मुख्य गेट के सामने परिवहन बंद कर वृहद आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। उक्त प्रदर्शन नैतिक मांग पूरी न होने तक जारी रहेगी। आंदोलन स्थल पर रामनगर थाने का स्टाफ भी उपस्थित रहा।