प्रेमिका के भाई ने दोस्त के साथ मिलकर एसईसीएल कर्मचारी को लात, घूसों व पाइप से पीटा
शहडोल
जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वो खुद कानून अपने हाथ में लेकर जानलेवा हमला कर रहे हैं। ऐसा लगता है मानों जैसे उन्हें किसी का कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां प्रेमिका के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक एसईसीएल कर्मचारी को लात घूसों और पाइप से बेरहमी से पीटा। वहीं युवक हाथ पैर पकड़ कर रिहाई की भीख मांगता रहा। दरअसल, जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में प्रेमिका के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक एसईसीएल कर्मचारी की बेहरमी से खूब पिटाई की। इस दौरान युवक हाथ पैर जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन बेरहम युवक उसे पीटते रहे। पिटाई करने वाले शख्स ने इस पीटाई का खुद विडियो बनवाया और अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पिटाई से कर्मचारी युवक के कान व अंदरूनी गंभीर चोट आई है। मारपीट की शिकायत युवक ने अमलाई थाने में की है। पीड़ित की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने मारपीट करने वाले बदमाश युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बेखौफ बदमाश युवक अभी भी पुलिस गिरफ्त से कोसो दूर है।
अमलाई के बकहो का रहने वाला दुर्गेश शाहू वर्तमान में छत्तीसगढ़ कुसमुंडा एसईसीएल में काम कर रहा है। दुर्गेश का उसी के समाज की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा,लेकिन कुछ कारणों से उनकी शादी नहीं हो पा रही है। इस दौरान रिश्ते का चाचा बड़कू ने फोन कर मिलने के लिए कोतमा रोड बुलाया। जहां पहले से प्रेमिका का भाई मुकुल शाहू अपने मित्र मनोज शाहू ले साथ माैजूद था। युवक ने बताया कि, प्रेमिका का भाई मुकुल ने अपने बाइक पर बैठकर जबरन सोन नदी ढाबा के पास ले गया। फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर लात घुसों और गैस पाइप से बेरहमी से पीटते रहे। घटना में युवक में युवक हाथ पैर जोड़कर रहम की भीख मांगत रहा। लेकिन बेरहम युवक उसे पीटते रहे। बदमाश ने एक वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पिटाई से कर्मचारी युवक के कान और अंदरूनी गंभीर चोट आई है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वही इस पूरे मामले में एएसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि, मारपीट का एक मामला सामने आया था , जिस पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।