सर्प से बाल-बाल बचे महिला व विश्राम गृह का केयरटेकर, सर्प प्रहरी ने किया रेस्क्यू छोड़ा जंगल मे

सर्प से बाल-बाल बचे महिला व विश्राम गृह का केयरटेकर, सर्प प्रहरी ने किया रेस्क्यू छोड़ा जंगल मे


अनूपपुर

जिले के बरबसपुर एवं राजेंद्रग्राम में दो अलग-अलग स्थान में अचानक कोबरा नाग जैसा जहरीला सांप घुसने पर महिला एवं केयरटेकर बाल-बाल बचे इस दौरान महिला को जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार के लिए ले जा कर दिखाया गया सांप की सूचना सर्पप्रहरियों को मिलने पर देर रात दोनों स्थानों से अत्यंत जहरीले कोबरा नांग का सर्पप्रहरियों द्वारा रेस्क्यू किया गया है जिसे स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ दिया गया है।

सर्प प्रहरी शशिधर अग्रवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर स्थित बरबसपुर गांव में देवकरण सिंह के पक्के मकान के अंदर जहां उनकी पत्नी श्रद्धा सिंह पलंग पर सो रही थी तभी अचानक एक चार फिट लंबा कोबरा नांग पैर के पास से छूता हुआ जमीन पर आ गया जिसे अचानक देखकर श्रद्धा घबड़ा कर चिल्लाई इस दौरान परिजनों द्वारा श्रद्धा सिंह को अत्यंत घबराए जाने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते हुए घर के सभी दरवाजा बंद कर सर्प प्रहरी को सूचना दी। छोटेलाल यादव बरबसपुर में घर के अंदर कोने में बैठे 4 फीट लंबे कोबरा नाग का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। वहीं पुष्पराजगढ़ तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्र जो लोक निर्माण विभाग राजेंद्रग्राम के विश्रामगृह में ठहरे हुए हैं। कमरे में जमीन में सो रहे केयरटेकर जमुना सिंह परस्ते के पैर के पास से एक कोबरा नांग निकल कर कोने में बैठकर फुफकार रहा था जिसकी आहट सुनकर जमुना सिंह उठ कर घबराकर बाहर निकल कर नायब तहसीलदार व अन्य को जानकारी दी जिसकी सूचना पर सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल सूचना मिलने पर मोटरसाइकिल से देर रात राजेंद्रग्राम में स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह पहुंचकर डायनिंग हॉल कमरे के कोने में बैठे चार फिट लम्बे अत्यंत जहरीले कोबरा नांग सांप का सफलता पूर्वक रेस्क्यू करते हुये 3 कोबरा नाग के साथ दो दिनों के मध्य पकड़े गए विभिन्न प्रजाति के साथ सांपों को स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में वन कर्मचारियों के समक्ष छोड़ा गया।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget