बाइक सवार पति पत्नी से जंगल मे लूट, महिला के गहने व नगदी लेकर लूटेरे फरार

बाइक सवार पति पत्नी से जंगल मे लूट, महिला के गहने व नगदी लेकर लूटेरे फरार 


शहडोल

जिले का ब्यौहारी क्षेत्र आपराधिक घटनाओं के मामले में बिहार की ओर अग्रसर है। इस क्षेत्र में आये दिन कोई न कोई संगीन वारदात होती है। जिसके कारण आम लोग अब अपने आपको असुरक्षित सा महसूस करने लगे हैं। कोठिया के जंगल में दिनद‌हाड़े बाइक में सवार दम्पत्ति के साथ लूटपाट की घटना को के साथ बेरहमी पूर्वक पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार कटनी जिला के बरही थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया से सुनील चौधरी पिता संतोष चौधरी 24 वर्ष अपनी पत्नी का इलाज करवाने छतैनी थाना ब्यौहारी सोमवार की सुबह आया था। इलाज करवाने के बाद दोपहर में दोनो दम्पति मोटर सायकल में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उन्हे प्यास लगी तो ग्राम कोठिया के जंगल में मोटर सायकल रोककर महुआ वृक्ष की छांव में पानी पीने लगे। इसी दौरान चार अरोपी उनके पास आये बातचीत करते-करते लूट पाट करने लगे। जिसका विरोध उन्होने किया तो चारों आरोपियों ने पति-पत्नी दोनों को बेरहमी पूर्वक पीटना शुरु कर दिया। जिसका नजारा कई राहगीरों ने देखा लेकिन कोई बचाव करने को नहीं रुका। मारपीट करने के बाद चारों आरोपियों ने महिला के पायल एवं मंगलसूत्र लूट लिये। वहीं सुनील चौधरी का मोबाइल और 4000 रुपये लूटकर चलता बने। इधर मारपीट व लूट से आहत दम्पत्ति ब्यौहारी थाना पहुंचे और आप बीती दास्तान पुलिस के समक्ष बयां कर दी । आनन-फानन में घटना स्थल और कोठिया गांव पुलिस पहुंची तो जांच में चारों आरोपियों का सुराग व लूटपाट किये जाने का मामला प्रकाश में आ गया। ब्यौहारी थाना पुलिस ने ग्राम कोठिया निवासी शिब्बू सिंह गोंड, अरुण सिंह गोंड, मस्कू सिंह गोड और सोनू सिंह गोंड के खिलाफ धारा 395, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। इस मामले में व्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि लूट की घटना के बाद चारों आरोपी फरार हो गये हैं। जिनकी तलाश सरगर्मी के साथ की जा रही है। आरोपियों के घरों में भी दबिश दी गई है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget