टीव्हीएस शोरूम का मालिक शंभूधारा जलाशय में डूबने से हुई मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

टीव्हीएस शोरूम का मालिक शंभूधारा जलाशय में डूबने से हुई मौत, गोताखोरों ने निकाला शव


अनूपपुर। 

अमरकंटक के घूमने गये 5 युवकों में एक युवक की शंभूधारा बांध में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर अमरकंटक पुलिस ने जांच शुरू की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धिरौल देवहरा थाना चचाई निवासी व टीव्हीएस शोरूम अनूपपुर के संचालक 26 वर्षीय गजेन्द्र पटेल पिता रामचरण पटेल अपने साथी मनीष, पवन, राजेश एवं आलोक के साथ अमरकंटक घूमने निकले थे दोपहर 2 बजे पिकनिक स्पॉट शंभूधारा पहुंचे जहां कुछ साथी खाना खा रहे थे, कुछ शंभूधारा में नहा रहे थे। इसी दौरान गजेन्द्र पटेल भी जलाशय में कूदा, लेकिन वह जलाशय से बाहर नहीं निकल सका। कुछ देर तक साथियो ने तलास किया नहीं मिलने सूचना स्थानीय पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंच एसडीआरएफ अनूपपुर को सूचना दी। वहीं अमरकंटक पार्षद वार्ड 06 के कान्हा तिवारी भी जानकारी बाद पहुंचे और कुछ लोगो ने डैम में कूद कर ढूढने की भरसक प्रयास किया। सूचना पर मौके पर पुष्पराजगढ़ एसडीएम, अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा, अमरकंटक के वन विभाग की टीम, अमरकंटक पुलिस सभी भरसक प्रयास में लगे हुए है। 

सूचना मिलने पर अनूपपुर से एसडीआरएफ के गोताखोरो की टीम रात 8 बजे के बाद से युवक के शव को ढूढना प्रारंभ किया जिसे देर रात 1.30 बजे शव को बाहर निकाला गया। रात 8 बजे के बाद से एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम पहुंचने पर ढूढ़ने का अभियान प्रारंभ किया। टीम ने जलाशय में तलाश प्रारंभ करते हुए रात्रि 1.30 बजे दलदल में फंसा गजेन्द्र का शव मिला। एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने शव को बाहर निकला जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया जहां रविवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया जाएगा। एसडीआरएफ के गोताखोरो ने पूरी रात सर्च आपरेशन कर दलदल में फंसे युवक के शव को रात्रि 1.30 बजे ढूढ़ने में सफलता मिली। जिसे अमरकंटक पुलिस ने जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget