कलमकार ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन, बच्चों के चेहरे में मुस्कान जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार

कलमकार ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन, बच्चों के चेहरे में मुस्कान जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार

*रेंजर हरीश तिवारी ने भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण को संरक्षित करने का किया आह्वान*


अनूपपुर

अपनी खुशियां मनाने का सभी के अंदाज अलग अलग होते हैं जिले के पत्रकार भगवान दास मिश्रा ने अपना जन्म दिन शासकीय मांध्यमिक पाठशाला गोविंदा कॉलोनी पहुंचकर बच्चों के साथ मनाया सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्ष लगाकर उसके रक्षा का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर माध्यमिक शाला गोविंदा कॉलोनी में स्कूल चले हम कार्यक्रम भी मनाया जा रहा है जिसमें 20 जून को "भविष्य से भेट" कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि हरीश तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा ने अपने वक्तव्य में पत्रकार भगवान दास मिश्रा को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आपकी पर्यावरण के प्रति चिंतन समाज के लिए उदाहरण होगा सभी बच्चे अपने जन्मदिन  पर आज से संकल्प लेकर एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे और भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण को संरक्षित करने का  आह्वान करते हुए कहा कि वसुन्धरा को एक बेहतर कल के लिए संवरित करने हेतु वन विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  श्री मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष की गर्मी हमें बता दिया कि यदि हम पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करेंगे तो आने वाला भविष्य कितना भयावह होगा जिसके चलते हम सबको कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए और पूरी ईमानदारी के साथ उसका पोषण भी करना चाहिए जिससे वह तैयार हो सके और हमें पूरा  मनोबल लेकर प्रकृति को संरक्षित एवं सवंर्धित करने के लिए कृत संकल्पित रहना हैं। यह हमारे उन जीवन मूल्यों के अनुसार ही है जैसा हमारे वेद शास्त्रों में उल्लेखित है . रक्षये प्रकृति पांतुलोकाः . हे धरा के वासियों! प्रकृति की रक्षा करो। कार्यक्रम में विद्यालय में है सभी बच्चों को पेन कॉपी एवं बिस्कुट दिया गया यह उपहार पाकर बच्चों के चेहरे पर अलग खुशियां देखने को मिली। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  हरीश तिवारी रेंजर कोतमा, दीपक पांडे प्राचार्य सी एम राइज स्कूल कुहका, पत्रकार  भगवान दास मिश्रा, पुनीत सेन, रमाकांत शुक्ला, प्रदीप मिश्रा शिक्षक , मिथिलेश शर्मा, बॉबी मैडम, युवा नेता अर्पण सिंह, राजेश, स्वच्छता प्रभारी  राजेश द्विवेदी, हरीश , एवं विद्यालय परिवार के छात्र उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget