विधायक के साथ जिला प्रशासन की टीम पहुँचा हाथी प्रभावित क्षेत्र, ठोस निर्णय लेने की मांग

विधायक के साथ जिला प्रशासन की टीम पहुँचा हाथी प्रभावित क्षेत्र, ठोस निर्णय लेने की मांग


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ राज्य से आए दो हाथियो के समूह ने अनूपपुर जिले के ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया। दिन-रात उन्हें भय सताया रहता है। आए दिन हाथियों के समूह द्वारा मकान की तोड़फोड़, फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बताया गया कि ग्राम ठेगरहा मे दो हाथियो का डेरा कई दिनो से बना हुआ है। गांव पगना, गौरेला, ढेही, पडरी सहित आसपास के गांववासी काफी डरे सहमे हुए हैं। हाथियों के समूह ने कई मकान को धराशाई कर दिया है एवं फसलों को नुकसान पहुंचा है। 23 जून 2024 को ग्राम ठेगरहा मे पुष्पराजगढ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को, कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत,वतहसीलदार, वनविभाग के आला अधिकारीगण, पुलिस विभाग के कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधि संतोष कुमार पांडे,बसरपंच, पंच, जनता-जनार्दन उपस्थित होकर अपनी समस्या के समाधान कि मांग की। जिस पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को ने कलेक्टर से मांग की कि छत्तीसगढ़ से आए दोनों हाथियों को जहा से आए है उन्हें वहां वापस भेजा जाए। साथ ही उन्होंने वन विभाग को कहा की किसी प्रकार की जनहानि ना हो तत्काल इन्हें एक-दो दिन में यहां से वापस किया जाए। पुष्पराजगढ़ विधायक ने कहा कि 2 दिन में यह काम हो जाना चाहिए ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो। उन्होंने मांग की है कि आए दिन हाथियों का छत्तीसगढ़ से आने का मार्ग प्रतिबंधित किया जाए और बार-बार आने वाले हाथियों को पूर्व की तरह कान्हा या बांधवगढ़ भेजा जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget