जोहिला फाल में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
शहडोल
संभागीय मुख्यालय से मानपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित जोहिला फॉल में पिकनिक मनाने गए बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम सरई कापा के प्रशांत साहू की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है, घटना के संदर्भ में यह बताया गया कि प्रशांत टिकुरी टोला के अपने दो अन्य साथियों के साथ जोहिला फॉल गया हुआ था, दो अन्य लड़के टिकुरी टोला बुढार के रहने वाले थे, यह सभी वहां पहुंच गए थे और जोहिला फॉल में पिकनिक मना रहे थे।
इसी दौरान प्रशांत साहू की पानी में डूबने से मौत हो गई, यह बताया गया की संभवतः उसका पैर नीचे कहीं पत्थर के बीच में फंस गया था, जिस कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और वहां उसकी मौत हो गई। यह भी बताया गया कि प्रशांत साहू पिता लखन साहू जिसकी उम्र लगभग 22 साल है, उसकी मौत के बाद वहां पिकनिक पर गए शहडोल के कुछ युवाओं ने पानी में से बाहर निकला, हालांकि इस दौरान करीब सैकड़ा लोग जो आज रविवार होने के कारण जोहिला फॉल पर पिकनिक मनाने गए थे, सभी लोग वहां तमाशाबीन बने रहे और किसी ने भी मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया, बल्कि मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे और किसी ने भी मदद नहीं की।
यह बताया गया कि स्थानीय मुस्लिम युवा ने सबसे पहले हाथ आगे बढ़ाया और पानी के अंदर घुसकर उसने इस बात की पुष्टि की की आखिर लाश कहां पर है, बाद में शहडोल के रहने वाले कुछ युवाओं ने अपने तौलियों को बांधकर उसे मुस्लिम युवा के मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला और फिर उसे ऊपर तक लेकर आए। साथ में गए दोनों युवाओं ने अपनी मोटरसाइकिल की मदद से लगभग बेहोशी की अवस्था में प्रशांत को मानपुर चिकित्सालय ले गए और फिर बाद में मेडिकल कॉलेज शहडोल लाया गया, हालांकि उसकी मौत पानी में डूबने के कारण मौके पर ही हो गई थी।