आनलाइन दुकान से पलक झपकते ही मशीन हो गई चोरी, चोरो के हौसले बुलंद

आनलाइन दुकान से पलक झपकते ही मशीन हो गई चोरी, चोरो के हौसले बुलंद


मऊगंज

नवगठित जिला मऊगंज के हनुमना नगर मे वन विभाग के बगल मे एवं छात्रावास के सामने तीन वर्ष से हो रही संचालित विद्यार्थी आनलाइन सेंटर मे छात्र एवं छात्राओ के कालेज एवं विद्यालय के सभी आनलाइन कार्य किए जाते है जिसमें छात्र एवं छात्राओ के आनलाइन फार्म इत्यादि कार्य करने के बाद छात्र छात्राओ को प्रिंट आउट व फोटोकॉपी दिया जाता था, बीती रात दुकान में रात को चोर घुसकर फोटोकॉपी मशीन जब चोर चोरी करके ले गए। जब सुबह दुकान के संचालक ने आकर दुकान खोला तो उनके होश उड़ गए, अब छात्रों के व अन्य करने के लिए दुकान संचालक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह ऑनलाइन दुकान हनुमना नगर के वन विभाग के बगल मे बी.डी. शुक्ला के द्वारा संचालित हो रही विद्यार्थी आनलाइन सेंटर मे प्रिन्ट प्रिंटर एवं फोटो कॉपी उपयोग कि जा रही मशीन HP1005 EPSON3210 हैं। जिस दुकान में चोरी हुई है उसी के बगल में थाना हैं मगर पुलिस बिना डर के चोरो ने अपना काम कर दिया। और पुलिस हाथ मे हाथ धरकर बैठी रही। थाना क्षेत्र में यह चोरी का पहला मामला नही है दर्जनों चोरी हो चुकी हैं लेकिन पुलिस चोरो का पता नही लगा पाती। ऐसा लग रहा है कि पुलिस ने चोरो को खुली छूट देकर रखी हो।

 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget