पानी की समस्या, संगठन का प्रबंधन को अल्टीमेटम होगा वृहद धरना, प्रदर्शन, आंदोलन- बीएमएस
अनूपपुर
जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या को लेकर भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के विजय सिंह अध्यक्ष, रोशन उपाध्यक्ष महामंत्री ने महाप्रबंधक को पत्र लिखा है संगठन ने विगत एक वर्ष से इस मुद्दे पर कई बैठकें और पत्राचार किए हैं लेकिन अब तक प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बीएमएस ने पत्र में उल्लेख किया है कि पानी जैसी बुनियादी आवश्यकता को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है वर्तमान में स्थिति यह है कि क्षेत्र की सभी इकाइयों (खानों) और कॉलोनियों में पिछले सात दिनों से पानी की कमी के कारण सभी कर्मचारी और उनके परिवार संघर्ष कर रहे हैं।
संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर दिनांक 4 जून 2024 तक पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे दिनांक 5 जुन 2024 को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे धरना प्रदर्शन सुबह 10 बजे से शुरू होगा और जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक जारी रहेगा संगठन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रदर्शन के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या के लिए प्रबंधन पूरी तरह जिम्मेदार होगा। इस गंभीर मुद्दे को लेकर क्षेत्र में असंतोष और तनाव का माहौल है कर्मचारी और उनके परिवार पानी जैसी अनिवार्य सुविधा के अभाव में परेशान हैं और अब संगठन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। प्रबंधन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहे।