म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ अपनी न्यायोचित मांगो को लेकर करेगा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
कटनी
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के प्रांतीय आव्हान पर अपनी न्यायोचित मांगों पद नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक किया जाना ग्रेड पे 1300 के स्थान पर 1800 किया जाना स्थाई कर्मी को सातवां वेतनमान का लाभ नियमितीकरण 300 दिनों के अर्जित अवकाश का नकदीकरण अंशकालीन कर्मचारी रसोइया बहनों आउट सोर्स ठेका प्रथा बंद करने उन्हें कलेक्टर दर पर दैनिक वेतन भोगी की श्रेणी में रखा जाये गृह भाड़ा भत्ता केंद्र के समान देने 4% डी.ए. प्रदान करने आदि मांगों के निराकरण बावत 21 जून 2024 को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आंदोलन नीलम पार्क भोपाल मे आयोजित किया गया है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कटनी जिले से कर्मचारियों को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील संघ के पदाधिकारियों में अजय गौतम एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज विधि सलाहकार मनोज श्रीवास राकेश जासूजा सौरभ सिंह हरीश धर्मेन्द्र राज राम नरेश ज्ञानेन्द्र पांडे कमलेश पांडे अजमुद्दीन शत्रुघन यादव अमृत लाल हामिद खान सुजीत शुक्ला सतीश पटेल शकुन रत्ना नकुल यादव अजय विश्वकर्मा तेज भान सदानंद सत्यव्रत राकेश पांडे प्रभु द्विवेदी राजेश विश्वकर्मा भागवत बागरी नीलेश बलराम महेश मनोज दाहिया आदि ने की है।