फ्लाई ऐश लोड हाईवा ने बाइक सवार को मारी ठोकर, महिला घायल, मेडिकल कालेज में भर्ती

फ्लाई ऐश लोड हाईवा ने बाइक सवार को मारी ठोकर, महिला घायल, मेडिकल कालेज में भर्ती


अनूपपुर

जैतहरी के पावर प्लांट मोजरबेयर से फ्लाई ऐश (राखड) एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र बंद पड़ी हरद ओसियम मे खदान राखड डंपिंग का कार्य ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से एच आर सी कंपनी के द्वारा ट्रांसपोर्टिंग किया जा रहा है।  भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कुशियारा रेलवे अंडर ब्रिज के पास ओवरलोड फ्लाई ऐश हाईवा ने बाइक सवार पति पत्नी लखन शुक्ला, प्रीति शुक्ला दवाई करने के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल जा रहे थे तभी अचानक ओवरलोड हाईवे  ठोकर मार दी ठोकर लगने से पति पत्नी और ओवरलोड हाईवा का अगला टायर महिला के पैर मे चढ गया जिस महिला का पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया महिला के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया है जहा पर महिला का उपचार जारी है।

कुशियारा रेलवे फाटक अंडर ब्रिज के दोनों साइड रेलवे विभाग के द्वारा ब्रिज के दोनो साईड लोहे का बेरीक़ेट लगा कर रखा है जिससे अंडर ब्रिज को किसी भी ओवरलोड वाहन से नुकसान न पहुंचे परंतु जैतहरी के पावर प्लांट मोजरबेयर से फ्लाई ऐश (राखड) लगातार ओवरलोड करके ट्रांसपोर्टिंग एचआरसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कुशियरा अंडर ब्रिज के पास लगे बेरिकेट के पहले ही ओवरलोड हाईवा एमपी 34 H 1080  को बेरीगेट के बगल से निकाल रहा था तभी पगडंडी रास्ता से बाइक सवार दंपति आ गए और आपस में भिड़ंत हो गया। हाईवे का अगला चक्का महिला के पैर में चढ़ गया। आनन-फानन हाईवा ड्राइवर तत्काल गाड़ी को बैक करके सड़क में लाकर खड़ा करके फरार हो गया।

इनका कहना है।

हाईवा को थाने मे लाकर खड़ा कर दिया गया है। एक्सीडेंट व ओवरलोड सहित हर बिन्दुओ पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी

*राकेश उईके भालूमाड़ा थाना प्रभारी*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget