कोयले से भरा ट्रक का टायर फटने से पलटा, दो बाइक सवार ट्रक के नीचे दबे, एक की हुई मौत

कोयले से भरा ट्रक का टायर फटने से पलटा, दो बाइक सवार ट्रक के नीचे दबे, एक की हुई मौत

कमिश्नर, एडीजीपी, कलेक्टर, एसपी घटनास्थल पर पहुँचे


शहड़ोल

शहडोल जिले में कोयले से लोड ट्रक का टायर फट गया। इससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। बाजू से जा रही बाइक उसकी चपेट में आ गई। बाइक में सवार दो लोग उसके नीचे दब गए, इसमें एक की मौत हो गई है। एक अन्य के कोयले में दबे होने की आशंका बताई जा रही है।

यह हादसा गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी गांव के समीप मोड पर हुआ है। हादसे का शिकार हुआ ट्रक शहडोल के अल्ट्राटेक कोयला खदान विचारपुर से कोयला लेकर रीवा की ओर जा रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। कोयले में दबे व्यक्ति को निकालना के प्रयास जारी हैं। खबर लिखे जाने तक संबंधित व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला जा सका है।

गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी मोड़ में रविवार शाम तकरीबन 6 बजे कोयला लोड ट्रक क्रमांक एमएच 40 एके 1397 शहडोल से रीवा की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक का टायर अचानक फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने के दौरान बगल से निकल रहे दो बाइक सवार ट्रक और कोयले की चपेट में आ गए। बाइक तो नहीं दबी, लेकिन बाइक सवार कोयले के नीचे आ गए। इनमें से एक व्यक्ति को मृत अवस्था में निकाल लिया गया है। लेकिन बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति के अभी भी कोयले में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसे निकालने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम लगातार प्रयास कर रही है।

बताया जा रहा है कि जिस समय ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा उस समय बगल से तेजराम यादव व एक अन्य जयसिंहनगर की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। ट्रक के अनियंत्रित होने की स्थिति में वह बच नहीं पाए और असमय मौत का शिकार हो गए। एक बाइक सवार को निकाला गया उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी और यह आशंका जताई जा रही है कि दूसरा व्यक्ति जो कोयल में दबा हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही संभाग मुख्यालय से संभाग आयुक्त बीएस जामोद और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर तत्काल ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए और दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। खबर लिखे जाने तक दूसरे बाइक सवार को नहीं निकाला जा सका था।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget