अवैध वनोपज परिवहन करते 3 वाहनों को वन विभाग की टीम ने पकड़कर किया जप्त

अवैध वनोपज परिवहन करते 3 वाहनों को वन विभाग की टीम ने पकड़कर किया जप्त

*वाहन में लकड़ी व रेत लोड था, वन परिक्षेत्र कोतमा, बिजुरी व अनूपपुर का मामला*


अनूपपुर

वनपरिक्षेत्र कोतमा की टीम द्वारा वनपरिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत बीट सकोला अंतर्गत एक मिनी ट्रक, वाहन क्रमांक के एमपी 18 जेड बी 9972 को नीलगिरी लकडी लोड अवैध परिवहन करते पकडा गया हैं। वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम उग्रसेन महरा निवासी ग्राम केल्हौरी जिला अनूपपुर वाहन मालिक गिरीश मिश्रा निवासी वरगवा जिला अनूपपुर बताया गया है। नीलगिरी लकडी लोड वाहन को गस्ती टीम द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर वाहन चालक द्वारा बताया गया कि कोई दस्तावेज नहीं है। वैध परिवहन के दस्तावेज न होने पर वाहन फारेस्ट कैम्पस कोतमा में लाकर खडा कराया गया है। जप्त नीलगिरी वाहन की अवैध परिवहन के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है। वनपरिक्षेत्र बिजुरी मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्राधिकारी बिजुरी द्वारा टीम गठित कर बीट बिजुरी के कक्ष क्रमांक आर एफ 520 में रेत का अवैध उत्खनन करते एक वाहन ट्रेक्टर बिना नम्बर का चेचिस क्रमांक /MBNAK 48ACMTG34553 इंजन क्रमांक / CJ1354MF008104 को पकड़ा गया। वाहन चालक से पूछताछ करने पर नाम प्रिंस सुनकर पिता राजेश सुनकर निवासी मनेन्द्रगढ़ (छ०ग०) एवं वाहन मालिक का नाम राजेश सुनकर निवासी मनेन्द्रगढ़ (छ०ग०) बताया गया। वाहन चालक के द्वारा रेत के उत्खनन एवं परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। वाहन को जप्त कर वन परिक्षेत्र कैम्पस बिजुरी में खड़ा कराया गया। वनमण्डल दक्षिण शहडोल में गठित स्पेशल टास्क फोर्स टीम एवं वन चौकी स्टाफ के साथ गश्ती के दौरान वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बीट किरर अंतर्गत ग्राम देवहरा में 01 ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 1401 तिरपाल ढका दिखाई दिया। वाहन को रोककर पूछताछ किया गया जिसमें वाहन चालक के द्वारा अपना नाम अजय पिता चेतनदास साहू उम्र 32 निवासी बकहो बताया गया एवं वनोपज को ग्राम घिरौल मे संतोष के खेत से लोड कर ओ०पी०एम० अमलई परिवहन करना बताया गया। वाहन चालक के द्वारा किसी भी प्रकार के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। वाहन को जप्त कर पी०ओ०आर० प्रकरण क्रमांक/ 4979/06 जारी कराकर वाहन को वन चौकी किरर मे खड़ा कराया गया। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget