कबाड़ से भरा वाहन जप्त, रेलवे व कॉलरी के अधिकारियों ने कहा हमारा कबाड़ नही
अनूपपुर
बिजुरी पुलिस के द्वारा कबाड़ से भर दो ट्रकों को धारा 109 के तहत जप्त किया था जिस पर ट्रक में लोड कबाड़ को अब तक पुलिस अवैध साबित नहीं कर पाई है। पुलिस के द्वारा कबाड़ के अवैध होने की आशंका को लेकर के रेलवे निरीक्षक मनेद्रगढ़ एवं बिजुरी के कुरजा कॉलरी एवम् बिजुरी कॉलरी प्रबंधन को पत्र जारी करते हुए ट्रक में लोड कबाड़ का निरीक्षण करते हुए इसमें लोड कोई सामान उनका तो नहीं है इसके संबंध में पत्र जारी किया गया था। जिस पर रेलवे निरीक्षक मनेद्रगढ़ बी के चौधरी एवं बिजुरी और कुरजा कॉलरी के सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा मौके पर जाकर के ट्रक में लोड कबाड़ जिसे मजदूरों के माध्यम से नीचे उतरवाया गया उसका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कॉलरी तथा रेलवे दोनों ही विभागों ने ट्रक में लोड कबाड़ को अपना होने से इनकार कर दिया।