चोरों को पाल-पोस कर पोषण आहार दे रही पुलिस, कानून व्यवस्था चरमराई

चोरों को पाल-पोस कर पोषण आहार दे रही पुलिस, कानून व्यवस्था चरमराई

*जिले की कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने में विफल साबित हो रहे विभाग के अधिकारी*


अनूपपुर

पिछले कुछ समय से अनूपपुर जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट नजर आ रही है जहां जुआ सट्टा कबाड़ शराब रेत की चोरी से खाकी दागदार होती रही है तो वहीं अब लगातार चोरी की घटनाओं से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में आम जनता का सुकून से रहना भी मुश्किल हो रहा है जिले के तमाम थानों में पदस्थ थाना प्रभारी चोरी जैसे संगीत अपराधों में आंख कान बंद किए हुए हैं और अवैध कार्यों की वसूली में व्यस्त हैं वहीं जिले के पुलिस कप्तान की कार्य शैली पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है जिसके  नियंत्रण से कानून व्यवस्था बाहर हो चुकी है 

अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाडा क्षेत्र में वर्तमान समय में अपराधियों का बोलबाला है यहां पर थाना प्रभारी के संरक्षण में अवैध कार्य जहां फल फूल रहे हैं तो वहीं चोरी लूट की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं हाल ही में थाना भालूमाडा क्षेत्र के जमुना कॉलोनी वार्ड क्रमांक 3 में 11/ 12 जून की दरमियानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा भाजपा के मीडिया प्रभारी राजेश सिंह एवं ठीक उनके निवास के चंद कदमों की दूरी पर निवासरत विजय साइकिल स्टोर के मकान तथा हथगेन  के मकान में एक ही रात्र में तीन घरों की दीवाल तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर लाखों रुपए की चोरी कर ले गए जबकि इस दौरान घर में लोग मौजूद रहे इतना ही नहीं चोरों ने हथगेन परिवार पर लाठी डंडों से हमला भी किया जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक भालूमाडा पुलिस चोरों को पकड़ पाने में विफल साबित हुई है ।

*तीन घटनाओं में दर्ज हुई एक एफआईआर*

11 एवं 12 जून 2024 की दरमियानी रात जमुना कॉलोनी के वार्ड क्रमांक 3 के रहने वाले राजेश सिंह विजय कुमार एवं हथगेन परिवार के घर में अज्ञात चोरों ने पीछे से घर के दीवाल को तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली राजेश सिंह की शिकायत पर भालू माडा पुलिस ने धारा 457 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया लेकिन वही दो अन्य घरों में हुई चोरी की घटना के मामले में अभी तक कोई fir पुलिस के द्वारा दर्ज नहीं की गई और ना ही मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है शायद पुलिस किसी बड़ी घटना के इंतजार में है।

*चोरों को पोषण आहार दे रही पुलिस*

थाना भालूमाडा में जब से थाना प्रभारी राकेश हुई के सदस्य हुए हैं तब से क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ तेजी के साथ बढा है क्योंकि भालूमाडा पुलिस अपराध व अपराधियों को संरक्षण देकर कानून व्यवस्था को कमजोर बना दिया है यहां की पुलिस चोरों को पोषण आहार देकर उन्हें पाल पोस रही है चोर लुटेरे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और लोगों की संपत्ति लूट रहे हैं लेकिन पुलिस इनका पालन पोषण कर रही है जबकि भालूमाडा पुलिस को क्षेत्र के एक-एक निगरानी बदमाशों की जानकारी है लेकिन उनके गिरेबान में हाथ डालने की हिमाकत थाना प्रभारी के अंदर नहीं दिखाई दे रही है जिसके कारण से हो रहे अपराधों का खुलासा नहीं हो पा रहा है।

*पुलिस गस्त पर उठे सवाल*

थाना भालुमाडा क्षेत्र के अंतर्गत कुछ ही समय में लगभग सैकड़ो चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन पुलिस की कार्य  शैली में कोई बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है ना तो यहां पर ग्रस्त हो रही है और ना ही चोरों को पकड़ने में पुलिस की कोई दिलचस्पी दिखाई दे रही है। चोर पुलिस की सांठ गांठ होने से लोगों का जीना मुश्किल हुआ है और क्षेत्र में भय का वातावरण निर्मित है ।ऐसा नहीं है इन सब घटनाओं की जानकारी जिले के पुलिस कप्तान को नहीं है लेकिन उनकी कार्य शैली को लेकर अब सवाल खड़ा होना लाजमी है क्योंकि कप्तान की कप्तानी पर भी चोर लगा रहे हैं बट्टा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget