सूने घर की सीट को तोडकर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूने घर की सीट को तोडकर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

कृष्णा कुमार सिहं पिता स्व० रामेश्वर सिहं उम्र 28 वर्ष निवासी क्वाटर नम्बर बी/7 बाबूलाईन राजनगर द्वारा थाना पहुंच बताया गया कि मेरे मां का दिनांक 08 मई 2024 को स्वर्गवास होने से अपने परिवार सहित ग्रह ग्राम नोनार थाना पीरो जिला भोजपुर (बिहार) चले गए थे। जब वापस बाबूलाईन घर पहुंचा तो घर का ताला खोलकर अन्दर जाकर देखा तो घर से लगे हुये स्टोर रूम की सीट कटी हुई थी तथा स्टोर रूम में रखी बडी पेटी का कुन्दा उखडा हुआ था तथा पेटी के अन्दर रखा पुराने इस्तेमाली पीतल कांसा का बर्तन कडाई, बरगुना, बडा सा परात, कलसूप, गिलास, कटोरी, बडा सा पतीला, थाली, कलछुल, थाली, लौटा, बाल्टी, दिया, प्लेट बडा तथा पुराना चांदी का पायल, सोने का चैन, हाथ का मेंहदी चांदी का तथा नगदी 2000 रूपये नहीं था कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 223/24 धारा 457,380 ता.हि. का कायम कर विवेचना किया गया। इस प्रकरण में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक कुमार सिंह गोडं पिता विजय सिहं गोडं उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 14 विवेकानन्द महाविद्यालय के बगल में मनेन्द्रगढ को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी के द्वारा अपने कथन में एक अन्य साथी रवि केवट निवासी चौघडा शांतिनगर मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी (छग) के साथ चोरी करना बताया । आरोपी दीपक कुमार सिंह गोंड के कब्जे से चोरी के फूल धातू के 01 नग लोटा, 01 नग गिलास, 01 नग कटोरा, 01 नग करछूल तथा पीतल धातु के 01 नग गंजा (पतीला), 01 नग सूपा (कलसूप), 01 नग दौरी (बरगुना), 01 नग दिया, 01 नग पल्टा, 01 नग थाली, 01 नग कढाई, 01 नग परात व एक जोडी पायल कुल कीमती 14180 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र० सीजी 16 सीपी 5416 कीमती करीबन 80 हजार रूपये कुल कीमती 94180 रूपये जप्त किया गया है तथा आरोपी दीपक सिहं गोंड को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय कोतमा में पेश किया गया है है तथा प्रकरण के आरोपी रवि केवट निवासी चौघडा शांतिनगर मनेन्द्रगढ की पता तलाश की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget