अघोषित कटौती एवं जल आपूर्ति को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
*समस्या का समाधान नही हुआ तो जिला युवा कांग्रेस करेगा धरना, प्रदर्शन, आंदोलन*
अनूपपुर
गर्मी आते ही बिजली कटौती से लेकर जल आपूर्ति की समस्यायें सामने आने लगती है, यही हाल कोतमा विधानसभा सहित पूरे अनूपपुर जिले का है। बिजली कटौती और जल आपूर्ति की समस्या को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान द्वारा अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंच कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस भीषण गर्मी में कोतमा विधानसभा सहित पूरे अनूपपुर जिले में बिजली कटौती एवं जल आपूर्ति का संकट लगातार गहराता जा रहा है। कोतमा विधानसभा सहित पूरे जिले में इस भीषण गर्मी में राज्य सरकार द्वारा पहले से उचित रख-रखाव न किए जाने के कारण घंटों अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है। वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उचित जल संरक्षण न करने से कुआं, तालाब सूख गए हैं। जल का स्त्रोत कम होने से घर में लगे हैण्डपम्प भी जवाब दे चुके हैं, पशु-पक्षी भी पानी के लिए तरस रहे हैं और अनहोनी का भी शिकार हो रहे हैं। सरकार की सारी योजनाएं भृष्टाचार के भेंट चढ़ गई हैं।
कोतमा विधानसभा सहित पूरे अनूपपुर जिले में बिजली और पानी की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण वर्तमान के हालात खराब हैं, यहां तक कि ऐसी स्थिति में लोग आपस में लड़ रहे हैं, उनके बीच इसे लेकर खूनी संघर्ष भी हो रहा हैं, इसके समाचार भी आए दिन मिलते रहते हैं, हालात यह हैं कि पानी, बिजली की समस्या को लेकर चैतरफा हाहाकार मचा हुआ है। युवा कांग्रेस द्वारा विगत कई दिनों से प्रदेश की भाजपा सरकार जनित बिजली, पानी के इस संकट पर ध्यान क्रेन्द्रित किया गया है। परन्तु भाजपा सरकार द्वारा उक्त समस्या के समाधान के लिये कोई कठोर कदम नही उठाये जा रहें हैं। अंत में मांग करते हुए चेतावनी देते हुए उल्लेख किया कि युवा कांग्रेस अनूपपुर द्वारा ज्ञापन सौंप मांग है कोतमा विधानसभा सहित पूरे अनूपपुर जिले में जल्द से जल्द अघोषित बिजली कटौती बन्द की जाये और जल पूर्ति की भी व्यवस्था की जाये जिससे आमजन को उक्त समस्या से निजात मिल सके और यदि ऐसा नही किया गया तो जिला युवा कांग्रेस अनूपपुर धरना, प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करने के लिये विवश होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने किया, तथा ज्ञापन सौंपने में युवा नेता मानवेंद्र मिश्रा, समीर पयासी, आशीष सिकरवार, नदीम अली अशरफी, रफी अहमद, रियाज अंसारी, शाहबाज हुसैन, विवेकराज साकेत, मो. अल्ताफ, रवि दिनकर,राहुल राव सहित अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।