भीषण गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुबह 7ः00 से 9ः30 होगा
अनूपपुर
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा जानकारी दी गई है कि शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुक्रम में अनूपपुर जिले में प्रचंड गर्मी एवं लू के प्रकोप से बच्चों के बचाव हेतु स्वास्थ्य एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्थानी परिस्थितियों के अनुसार 30 जून 2024 तक की अवधि के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन का समय प्रातः 7ः00 से 9ः30 तक निर्धारित किया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए समय 7ः00 बजे से 1ः00 बजे तक रहेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को उक्त अवधि में बच्चों को गरम नाश्ता, केंद्र पर देंगे एवं भोजन घर ले जाने हेतु (टेक होम राशन) नियमित प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। 9ः30 के बाद कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र का रिकॉर्ड संधारण एवं गृह भेंट आदि कार्य संपादित करेंगी।