शादी का झांसा देकर 6 वर्ष से बना रहा था शारीरिक संबंध, आरोपी हुआ गिरफ्तार
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा, पीडि़ता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2018 मे गांव के बगल का संतोष कोल से मोबाईल के जरिये जान पहचान हुई, संतोष कोल से बात होने लगी, संतोष बोला कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, तुम्ही से शादी करूंगा और शादी का झांसा देकर वर्ष 2018 से माह मार्च 2024 तक लगातार कई बार शारीरिक संबंध बनाया। जब मैं शादी के लिए बोलती हूं तो, लड़ाई झगड़ा करता है। संतोष द्वारा शादी के लिए मना करने पर घटना की बात घर मे बतायी, जिसके बाद पीडि़त ने थाना में इसकी सूचना दी, आरोपी संतोष कोल के विरूद्ध धारा 376,376(2) (एन) भा.द.वि. पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश कर आरोपी संतोष कोल पिता बैजनाथ कोल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मनटोला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमाण्ड पर उप जेल ब्यौहारी मे निरूद्ध है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी थाना प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बालकरण प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द दुबे, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र वर्मा, आरक्षक मोहम्मद अहमद, ऋषभ शुक्ला, गंगासागर गुप्ता की भूमिका रही।