बिजलीं चोरो के खिलाफ ग्रामीणों ने की नामजद शिकायत कार्यवाही की मांग

बिजलीं चोरो के खिलाफ ग्रामीणों ने की नामजद शिकायत कार्यवाही की मांग


अनूपपुर

जिले के राजेन्द्रग्राम बिजलीं विभाग के अंतर्गत ग्राम बहपुर के ग्रामवासी ने बिजलीं चोरी के संबंध ने एक लिखित शिकायत की है। जिसमे लेख किया गया हैं कि पंचायत बहपुर में बिजली का बिल 50 प्रतिशत लोग ही जमा करते है। यहाँ पर निवासरत कुछ लोगों के द्वारा बिजली को चोरी कर शासन-प्रशासन को आर्थिक क्षति पहुंचाते है जिसकी भरपाई हम ग्रामीणो के द्वारा किया जाता है। गांव के कुछ चुनिंदा व्यक्तियों के द्वारा धान कटाई (चक्की) करने वाली मशीन चलाया जाता है और बिजली अतिरिक्त खर्च किया जाता है इनको विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का अलग से बिल नहीं दिया जाता न ही घरेलू कनेक्शन का बिल जमा किया जाता है जिससे बिजलीं विभाग को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। बिजली चोरी कर मशीन चलाने वालो में शिद्धगुनी पिता स्व. जिवालाल महरा, लाला प्रसाद पिता बद्री प्रसाद महरा, रेवा पिता खज्जू महरा, रूद्राज पिता जयराम महरा, छात्रपाल पिता रामटहल महरा, मुन्नी बाई पिता स्व. राजकुमार महरा, अगस्तमुनी पिता रघुनाथ महरा, मिठडू पिता बेसाहन महरा सभी निवासी बहपुर के द्वारा बिजली विभाग से किसी भी प्रकार का कोई भी परमिशन लाईट जलाने का नहीं लिया गया है न ही किसी प्रकार का आवेदन विभाग में दिया है इसके बावजूद भी बिजली चोरी कर खुलेआम बिजलीं चोरी किया जाता है। उक्त संम्बधित व्यक्तियों के घर में विभाग द्वारा अगर जांच किया जाए तो निश्चित तौर पर चोरी करते पकड़े जाएगे। विद्युत विभाग के द्वारा अवैध बिजलीं कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर उक्त व्यक्तियों जो बिजलीं की चोरी की जा रही हैं बिजलीं विभाग अधिनियम के तहत कार्यवाही करके मामला दर्ज कराया जाए।गांव में जो ट्रांसफार्मर लगा उसके बिजलीं चोरी से ज्यादा लोड बढ़ जाने के कारण कई बार ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे कई दिनों तक ग्रामवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। शिकायत पर बिजलीं चोरो के खिलाफ अगर विद्युत विभाग कार्यवाही तो उच्च अधिकारियों के पास शिकायत करने के लिए मजबूर होना पडेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget