रेत का परिवहन कर रहे 5 डम्फर, हाइवा पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर
खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जिले में अभियान चलाकर खनिज, राजस्व, परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खनिज रेत का क्षमता से अधिक मात्रा में परिवहन किए जाने वाले 5 वाहन डम्पर एवं हाइवा क्रमांक एमपी 65 जीए 1634, सीजी 10 बीएन 0167, एमपी 65 जेडए 8770, एमपी 65 एच 1210 तथा सीजी 08 एजे 7989 पर ओवर लोडिंग का प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि 2 लाख 12 हजार 102 रुपये प्रस्तावित किया जाकर न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में निराकरण हेतु प्रस्तुत किया गया है।