पति पत्नी से जंगल में लूट के 3 आरोपी को पुलिस ने किया 24 घंटे में किया गिरफ्तार

पति पत्नी से जंगल में लूट के 3 आरोपी को पुलिस ने किया 24 घंटे में किया गिरफ्तार

*लूट का सामान बरामद, चौथा आरोपी फरार, पुलिस कर रही है तलाश*


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोठिया के वियावान जंगल में घर लौट रहे दम्पत्ति से मारपीट किये जाने के बाद उनसे जेवरात और नगदी की लूट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद नवागत थाना प्रभारी ब्योहारी अरुण पाण्डेय एवं उनकी टीम से 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों के कब्जे से 4000 रुपये नगद, पायल एवं मोबाइल की बरामद‌गी कर ली गई है। लूटकाण्ड में शामिल चौथे आरोपी की तलाश में ब्योहारी पुलिस जुटी हुई है। लूट की इस वारदात को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता पूर्वक लिया और थाना प्रभारी को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे जिसके बाद थाना प्रभारी व उनकी टीम ने अलग-अलग स्थान पर छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ लिया ।थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि ग्राम सलैया थाना बरही जिला कटनी निवासी सुनील चौधरी पिता संतोष चौधरी 24 वर्ष अपनी ससुराल ग्राम रक्शा थाना मानपुर जिला उमरिया आया था । अपनी पत्नी का इ‌लाज करवाने के लिए वह मोटर सायकल से ग्राम छतैनी थाना ब्यौहारी गया। जहां से वापस घर आते समय वह जब कोठिया के जंगल के पास पहुंचा तो बाटल से पेड़ की छाँव में पानी पीने लगे। इसी दौरान चार आरोपी सभी निवासी ग्राम कोठिया के उनके पास आये और मारपीट कर जेवरात और नगदी के अलावा मोबाइल लूट कर नो-दो ग्यारह हो गये। लूट के शिकार दम्पत्ति ब्यौहारी थाना पहुंचे जहाँ पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई। थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय नें बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन पर तत्काल कार्यवाई करते 24 घंटे के अंदर आरोपी अरुण सिंह गोड, मुस्कू सिंह एवं सोनू सिंह गोड़ की गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपियों के कब्जे से नगदी, पायल एवं मोबाइल बरामद कर लिया गया है। लूट का एक आरोपी शिब्बू सिंह गोड निवासी ग्राम कोठिया फरार है जिसकी सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाई थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोहन पडवार और कपिलकांत तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget