241 पुराने जर्जर विद्यालय भवनों को शाला प्रबंधन समिति ने किया ध्वस्त

241 पुराने जर्जर विद्यालय भवनों को शाला प्रबंधन समिति ने किया ध्वस्त 


अनूपपुर

जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया है कि सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में संचालित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने जा रहा है एवं जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यालय परिसर में अव्यवस्थित पुराने जीर्ण शीर्ण शाला भवनों को ध्वस्त कराते हुए मलबे को परिसर से दूर हटवाया गया है। विगत कई वर्षों से विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, विकासखंड स्तर से जीर्ण शीर्ण शाला भवनों को हटाए जाने के प्रस्ताव एकत्र होते रहे हैं। जिला शिक्षा केंद्र से इन प्रस्तावों को लोक निर्माण विभाग प्रेषित किया गया एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए पात्र भवनों का जीर्ण शीर्ण प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया है कि वर्तमान में विकासखंड अनूपपुर में 26, कोतमा में 36, जैतहरी में 66 एवं विकासखंड पुष्पराजगढ़ में 119, कुल 247 जीर्ण शीर्ण भवन चिन्हित किए गए थे। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए इन चिन्हित जर्जर शाला भवनों को शाला प्रबंधन समिति एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से ध्वस्त कराए जाने का अभियान चलाया गया। विगत एक माह की समयावधि में 241 जर्जर भवनों को ध्वस्त करा लिया गया है। इसी तारतम्य में जिले के अन्य विद्यालयों में भी जर्जर एवं जीर्ण शीर्ण संरचनाओं का चिन्हांकन कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलन में है। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा मलबा साफ कराए गए एवं बाउंड्रीवॉल युक्त विद्यालयों में पौधारोपण हेतु अभियान की कार्ययोजना भी तैयार की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget