पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 लाख की 10 बाइक जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 लाख की 10 बाइक जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार 


अनूपपुर

30 मार्च 2024 को फरियादी राम प्रसाद आयाम पिता दीन दयाल आयाम उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 06 बगरार थाना मरवाही जिला जीपीएम नें रिपोर्ट किया कि इसकी मोटर सायकल होण्डा ड्रिम नम्बर सीजी 10 ए०यू० 5513, इंजन नम्बर JC67EA1065357, चेचिस नम्बर ME4JC67HGK A036029 कीमती करीबन 15 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा साप्ताहिक बाजार आमाडांड से चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र0 181/24 धारा 379 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया है। थाना रामनगर क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की वृद्धि अधिक होने से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा मोटर सायकल चोरी के अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये जो रामनगर पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में लगातार प्रयास की जा रही थी जो दिनांक 25 जून 2024 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सी सेक्टर तिराहा के पास काले टी-शर्ट व लोवर पहने चोरी के गाडी मोटर सायकल बिक्री करने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है जो सूचना पर मौके पर जाकर उक्त व्यक्ति को पकडकर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम विशम्भर सिंह पवार उर्फ गुलाब पिता नत्था सिहं पवार उम्र 29 वर्ष निवासी खोडरी थाना जैतपुर जिला शहडोल हाल वार्ड क्र0 13 चंदास टोला अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर का होना बताया, सूझबूझ से पूछताछ की गई जो संदेही के द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2024 को बुधवारी बाजार राजनगर से मोटर सायकल क्र० एमपी 18 एमएम 6013, दिनांक 15 मार्च 2024 को सी सेक्टर राजनगर से मोटर सायकल वाहन क्र० सीजी 10 पी 0143, दिनांक 20 मार्च 2024 को बुधवारी बाजार राजनगर से वाहन क्र० एमपी 65 एमबी 6102, दिनांक 17अप्रैल 2024 को बुधवारी बाजार राजनगर से मोटर सायकल वाहन क्र० सीजी 04 एलसी 3436, दिनांक 23अप्रैल 24 को आमाडांड साप्ताहिक बाजार से मोटर सायकल वाहन क्र० सीजी 10 वाई 0307, दिनांक 30 अप्रैल 24 को आमाडांड साप्ताहिक बाजार से मोटर सायकल वाहन क्र० सीजी 10 एयू 5513, दिनांक 10 मई 2024 को न्यू डोला से मोटर सायकल क्र० सीजी 16 सीजे 5597 तथा जैतपुर क्षेत्र से वाहन क्र० एमपी 18 एमजे 0824 एवं मोटर सायकल एमपी 65 एमसी 3325, राजेन्द्रग्राम से वाहन क्र० एमपी 65 एमडी 8828 को चोरी करना बताया तथा चोरी किये गये मोटर सायकल वाहन क्र0 एमपी 18 एमएम 6013 एवं वाहन क्र० सीजी 10 वाय 0307 को घनश्याम बैगा निवासी पुरानी बस्ती को 1 हजार रूपये व 5 हजार रूपये में बेचना बताया तथा अन्य मोटर सायकल को अपने घर के पीछे तम्बू में छिपाकर रखना बताया है। इस प्रकार थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 100/24,88/24,106/24,254/24,256/ 24,257/24 धारा 379 ता.हि. में कुल 07 प्रकरणो में 07 वाहनो को तथा 03 वाहन को धारा 102 जाफौ में कुल 10 वाहन कीमती करीबन दो लाख रूपये जप्त किया गया तथा आरोपीगण विशम्भर सिंह पवार उर्फ गुलाब पिता नत्था सिहं पवार उम्र 29 वर्ष निवासी खोडरी थाना जैतपुर जिला शहडोल हाल वार्ड क्र0 13 चंदास टोला अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर एवं घनश्याम बैगा उर्फ दादी पिता प्रेमलाल बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्र0 13 अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणो से अन्य चोरी की गाडिया बरामद हो सकती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget