रसूखदारों को लाभ पहुचाने लगभग 1 करोड़ 26 लाख का टेंडर निकाल विशेष निधि का दुरुपयोग

रसूखदारों को लाभ पहुचाने लगभग 1 करोड़ 26 लाख का टेंडर निकाल विशेष निधि का दुरुपयोग

*नाली, स्लैब निर्माण व अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार, संयुक्त संचालक कार्यालय से नोटिस जारी*


इंट्रो :- जिले के कोतमा नगर पालिका मे कांग्रेस की परिषद बैठने के बाद से ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलने लगा जिसमें कुछ तथा कथित ठेकेदार जो अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अधिकारियों के साथ -गांठ कर नगर मे हुए निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया जिसका जीता जागता उदाहरण कुछ महीनो पहले बनी सड़क अब टूटने लगी समय बदलते ही नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कुछ पार्षदों सहित भाजपा की सदस्यता ले ली और बनी परिषद और पी. आई. सी. में अभी भी कांग्रेस के पार्षद बने हुए हैं बात यह उठ रही है कि जिस प्रकार मंत्री जी द्वारा लगातार गुणवत्ता का कार्य करने की हिदायत दी जा रही है उसके बाद भी नपा कोतमा के सीएमओ एवं इंजीनियर द्वारा गुणवत्ता युक्त कार्य की जगह मोटी कमीशन के लालच में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके कारण भाजपा सरकार की भी बदनामी हो रही है!

अनूपपुर

कोतमा नगर पालिका क्षेत्र में अध्यक्ष उपाध्यक्ष व कुछ पार्षदों द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने के बाद से ही लोगों ने राहत की सांस ली की अब नगर मे हो रहे भ्रष्टाचार की जगह अब मंत्री जी के निर्देशन में नगर विकास का काम दोगुनी तेजी के जगह 10 गुना तेजी से चलेगा और जनता विकास के नाम पर अपने आप को ठगी महसूस नहीं करेगी लेकिन निर्देशन के बाद भी ठीक उल्टा कुछ कांग्रेस आधारित तथाकथित ठेकेदार द्वारा भाजपा को बदनाम करने के उद्देश्य से निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्यों में एस्टीमेट के विपरीत जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और वर्षों से नपा मे जमी इंजीनियर उक्त कार्यों को देखना भी मुनासिफ नहीं समझती हैं और चेंबर में बैठे-बैठे ही गुणवत्ता की जांच कर बिल भुगतान कर दिया जाता है सदस्यता लेने के बाद कमल का मोहर तो मिला लेकिन कांग्रेसी मानसिकता नहीं बदली और कार्यों में अभी भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है और जमकर भाजपा पार्टी की बदनामी हो रही है!

*1 करोड़ 26 लाख का लाभ पहुंचाने हुआ टेंडर*

 नगर पालिका कोतमा द्वारा 4 अक्टूबर 2023 मे टेंडर आईडी क्रमांक-2023_UAD_304185_1 लगाया गया जिसमें विशेष निधि से आरसीसी नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड क्र.-02 बजाज शोरूम के सामने से वार्ड क्रमांक-01 स्थित अटल चौपाटी तक कार्य का टेंडर किया गया जोकि उक्त जगह जाने के लिए मेन सड़क के अटल द्वार से अटल चौपाटी तक पहले से सड़क बनी हुई है जिस प्रकार करोड़ की सड़क बनाने हेतु नपा द्वारा निर्मित किए गए दुकान को भी तोड़ने की तैयारी है जिससे बनी दुकान को तोड़ने पर भी सरकारी राशि का दुरुपयोग होगा लगभग 1 करोड़ 26 लाख रुपए का टेंडर करा दिया गया जिसका जीता जागता उदाहरण वार्ड क्रमांक-07 स्थित मयूर ढाबा के पीछे मंसूर के प्राइवेट भूमि पर नपा द्वारा व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने व अवैध प्लाटिंग को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था हालांकि विशेष निधि के पैसों का रसूखदारों को लाभ पहुंचाने के लिए जिस प्रकार अधिकारियों द्वारा ठेकेदार व रसूखदारों के साथ साठ- गांठ कर करोड़ों रुपए का सड़क और नाली निर्माण कार्य करने ठेकेदार को खुली छूट दे डाली है इस मामले पर समय रहते उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेकर उक्त जगह की जांच करना चाहिए जिससे सरकारी राशि का दुरुपयोग ना हो सके!

*कार्यवाही के जगह संरक्षण देने का कार्य*

कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली का निर्माण 37 लाख 20 हजार 115 रुपये की लागत से कोतमा के वॉर्ड 07 में हो रहा है, जिसका प्रोजेक्ट क्रमांक, SP1-417-23-039 है ज्योति नगर पालिका द्वारा टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से ठेकेदार को निर्माण कार्य के लिए दिया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा उक्त प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में भारी लापरवाही करते हुए गुणवत्ता विहीन नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है वर्तमान में 100 मीटर की नाली का निर्माण किया गया है जिसमें कंक्रीट सीमेंट और  लोहे की छड़ निर्धारित मात्रा व प्राक्कलन के विपरीत इस्तेमाल की गई है नाली के बेसमेंट और भीतरी हिस्सों पर एस्टीमेट के अनुसार सीमेंट और छड़ की मात्रा उपयोग नहीं की गई है वहीं नाली पूर्णता गुणवत्ता विहीन है।

*भौतिक सत्यापन की उठ रही मांग*

 नगर पालिका कोतमा में इंजीनियर ओमवती के पद स्थापना से लेकर जेम पोर्टल द्वारा खरीदी किए गए सामान, डीजल खपत, मरम्मत, जीरो से लेकर 1 लाख तक निर्माण व सप्लाई कार्य और नगर में चल रहे निर्माण कार्यों की भौतिक सत्यापन की मांग नगर की जनता द्वारा किया जा रहा है जिससे अनिमित हुआ गुणवत्ता विहीन कार्यों पर रोक लग सके और नपा में चुनिंदा कुछ ठेकेदार द्वारा ही टेंडर लिए जा रहे हैं इस विषय को भी गंभीरता से लेते हुए उक्त ठेकेदार द्वारा कराया जा रहे कार्यों की जांच एवं भौतिक सत्यापन करते हुए कार्यवाही की मांग नगर की जनता द्वारा तेजी से की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget