आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस की मौत
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बिजौड़ी के प्राथमिक विद्यालय के पास रहने वाले अरुण केवट पिता गुलाब केवट की जवान भैंस जो प्रतिदिन की तरह घर के पास बंधी रही है अचानक आंधी-तूफान के साथ घर के पास रखें आम के हरे लकडी के ढेर मे आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर जवान भैंस की मौत हो गई घटना की सूचना पशु मालिक के द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में किए जाने पर बुधवार को पुलिस के निर्देश पर पशु चिकित्सक द्वारा मृत मवेशी का स्थल पर पहुंचकर पी,एम,एवं पंचनामा की कार्यवाही की गई है।