ओपन कॉस्ट प्रोजेक्ट में नियम विरुद्ध कराया जा रहा है कार्य कभी भी हो सकती है दुर्घटना
अनूपपुर
कोयला मजदुर सभा संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला ने आमादंड ओपन कॉस्ट प्रोजेक्ट में टेकेदारी मजदूर के शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई है खदान में विद्युत यांत्रिकी इंजीनियर धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं डीडी पांडे के द्वारा टेकेदारी मजदूरों का न तो फार्म डी में हाजिरी लगवाया जा रहा और न हीं उनका प्री मेडिकल चेकअप एवं वी. टी. सी प्रशिक्षण कराया गया है जबकि इसके बिना किसी भी वक्ति को खदान में कार्य करवाना नियम विरुद्ध हैं किंतु उन टेकेदारी मजदूरों से हाई वोल्टेज 33 केवी ओवर हेड लाइन में कार्य करवाया जाता है जबकि टेकेदारी मजदूरों के पास इस कार्य को करने के लिए कोई भी सक्षमता प्रमाण पत्र नहीं है अमाडाड खदान में आई टी आई अप्रेटेनशीप प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लड़कों से हाई वोल्टेज ओवर हेड लाइन में कार्य कराया जा रहा बिना शेफ्टी बेल्ट के बिजली के पोल पर चढ़ाया जाता है जिससे कोई भी अप्रिय घटना कभी भी घट सकतीं हैं। श्रीकांत शुक्ला ने प्रबंधन को आगाह किया है की इस तरह की नियम विरुद्ध गतिविधियों पर तत्काल विराम लगाए अन्यथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसकी पूर्ण रूप जवाबदेही प्रबंधन की होगी।