आवारा सांड के हमले से दूसरी मौत, मॉर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध पर किया था हमला
*नाराज लोगो ने सड़क को किया जाम, प्रशासन आया हरकत में, पशुओं को भेजा कांजी हाउस*
शहडोल
जिले में आवारा सांड के हमले से दूसरी मौत हो गई है जिले में आवारा सांडो का आतंक जारी है, नगर परिषद और नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिसकी वजह से अब इवनिंग व मॉर्निंग वॉक करने निकल रहे लोग आवारा सांडों का शिकार हो रहे हैं और लोगों की मौत भी हो रही है।10 दिनों के भीतर आवारा सांड के हमले से दूसरी मौत हुई है जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बीते दिनो धनपुरी क्षेत्र में परिवार के साथ इवनिंग वॉक के लिए निकले एक शख्स पर आवारा सांड ने हमला कर दिया जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी ,मौत के बाद नाराज़ लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया था जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आवारा मवेशियों को हंका लगाकर कांजी हाउस ले जाया गया लेकिन यह कार्रवाई केवल दिखावे की थी। अब दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढार रोड मॉडल सड़क में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले सरदार मलविंदर सिंह पदम को बीते दिनों आवारा सांड ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था ,जानकारी के अनुसार लल्लू सिंह चौक में रहने वाले वृद्ध अपने घर से मॉडल सड़क में सुबह-सुबह रोज टहलने निकलते थे इस दौरान बीते दिनों बुढार रोड मॉडल सड़क पर एक आवारा सांड ने इन पर हमला बोल दिया जिसके बाद यह सड़क पर अचेत अवस्था में गिर गए वहीं सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार ने इस घटना को देखा और अचेत पड़े वृद्ध को तत्काल लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया और घर के लोगों को मामले की जानकारी दी गई जानकारी लगने के बाद सभी लोग मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंचे वृद्ध की हालत डॉक्टर ने गंभीर बताइए उपचार के लिए इन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया उपचार के दौरान सरदार मलविंदर सिंह पदम कि बीती रात मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि जिलेभर में आवारा सांड घूम रहे हैं कुछ दिन पहले ही ऐसी घटना घटित हुई थी लेकिन नगर परिषद एवं नगर पालिका के अधिकारियों ने इसे हल्के में ही ले लिया और दिखावे के लिए ही जिला प्रशासन के कहने में कार्यवाही की गई।जिसकी वजह से यह दूसरी घटना भी घटित हो गई है। परिजनों का कहना है कि अब जल्द से जल्द जिले भर में घूम रहे आवारा मवेशियों को हका लगाकर कांजी हाउस में बंद किया जाए जिससे अब फिर से ऐसी घटना घटित ना हो सके। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज जबलपुर में उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है। डायरी जब शहडोल आएगी तो मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जाएगी।