कलेक्टर ने आबकारी उपनिरीक्षक को किया निलंबित, दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर ने आबकारी उपनिरीक्षक को किया निलंबित, दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी


शहड़ोल

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तरुण भटनागर ने मृत्युंजय ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक, प्रभारी अधिकारी विदेशी मदिरा भांडागार जमुआ जिला शहडोल, को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि अंग्रेजी वेयर हाउस (विदेशी मंदिरा भांडागार जमुआ) में ऑनलाईन एवं ऑफ लाइन एन्ट्री में अनियमित्ता पाई गई तथा आबकारी उपनिरीक्षक का निलबंन अवधि में इनका मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, शहडोल रहेगा। वही आबकारी उपनिरीक्षक प्रभारी अधिकारी देशी मदिरा भांडागार (कुदरी) संपतिया मरावी को विदेशी एवं देशी मंदिरा भांडागार के अभिलेख संधारण में अनियमित्ता पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि  देशी मंदिरा भांडागार कुदरी शहडोल में निरीक्षण के दौरान एक बाक्स देशी शराब प्लेन ऑनलाइन एन्ट्री में कम पाई गई। वेयर हाउस के अभिलेख संधारण में पाई गई अनियमित्ताओं से स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा अभिलेख संधारण का निरीक्षण नही किया जाता है। इससे स्पष्ट होता है कि आप अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाह एवं उदासीन है। उपरोक्त के सबंध में अपना जवाब पत्र प्राप्ति के 03 (तीन) दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से प्रेषित करें। समयावधि में जवाब प्राप्त न होने पर यह माना जावेगा कि आपको उक्त के सबंध में कुछ नहीं कहना है, यह मानते हुए आपके विरूध्द एकपक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget