आंधी तूफान में पेड़ की डाल गिरने एएसआई की हुई मौत, सम्मान सहित हुआ अंतिम संस्कार

आंधी तूफान में पेड़ की डाल गिरने एएसआई की हुई मौत, सम्मान सहित हुआ अंतिम संस्कार


अनूपपुर

गाड़ासरई थाना क्षेत्र में आंधी तूफान और बारिश से हाईवे में गिरे पेड़ों को हटवाने के दौरान एएसआई संतोष सिंह के सिर पर डाल गिर गई। जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस लाइन ग्राउंड में एएसआई संतोष सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया। शव को तिरंगे में लपेटा गया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, एडशिनल एसपी जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी केके त्रिपाठी सहित थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों ने पुष्प गुच्छ अर्पित किए। उनका शव अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के पैतृक गांव पटना कला लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। एएसआई संतोष सिंह का शव उनके पैतृक गांव पटना कला लाया गया तब पटना कला के साथ आसपास के गांव के ग्रामीण भी उनके घर के पास इकट्ठा थे। उनके अंतिम यात्रा में भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी। डिंडोरी पुलिस बल उन्हें सम्मान देते हुए उनके पार्थिव शरीर के आगे चल रहा था। नम आंखों से एएसआई संतोष को विदाई दी गई। पार्थिव शरीर को अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के पटना कला गांव भेजा गया है। गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान देकर अंतिम विदाई दी गई।

एएसआई संतोष सिंह के बड़े भाई राज कुमार सिंह ने बताया कि पिता स्व प्रताप सिंह पुलिस विभाग में ड्राइवर थे। उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी, तो अनुकंपा नियुक्ति संतोष को दिलवा दिए थे। अब उसकी पत्नी सुमन सिंह है, बेटा आस्तिक एमबीए की पढ़ाई करके भोपाल में जॉब करता है। बेटी आकृति सिंह 24 वर्ष की है और शहडोल में रहकर पढ़ाई कर रही है। गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नागपुरे ने बताया कि गाड़ासरई कस्बे में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई थी। जिससे सड़क में कई जगह पर पेड़ गिर गए थे। एक गाड़ी के ऊपर भी पेड़ गिरा था। कई घंटों से ट्रैफिक जाम था। जिसे खुलवाने के लिए पेड़ों को काट-काट कर हटाया जा रहा था।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget