नेशनल लोक अदालत के प्रचार हेतु जिला न्यायधीश ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नेशनल लोक अदालत के प्रचार हेतु जिला न्यायधीश ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


अनूपपुर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11 मई 2024 को जिला मुख्यालय अनूपपुर एवं तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम की सिविल कोर्ट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।

नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के आधार पर किये जाने हेतु अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्दर सिंह के द्वारा प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। प्रचार वाहन को रवाना करने के दौरान मोनिका आध्या, सचिव पंकज जायसवाल, प्रथम जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल द्वितीय जिला न्यायाधीश चैनवती ताराम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजली शाह, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री पारूल जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट दिलावर सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी संतदास नापित, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेमन्त अग्रवाल, जिला अभियोजन अधिकारी  पुष्पेन्द्र मिश्रा जिला लोक अभियोजक सहित अधियक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


पक्षकारों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने एवं प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत में निराकरण हेतु जिला मुख्यालय अनूपपुर में 06, सिविल न्यायालय कोतमा में 05 एवं सिविल न्यायालय राजेन्द्रग्राम में 03 खण्डपीठों का गठन किया गया है।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर की सचिव श्रीमती मोनिका आध्या ने बताया है कि लोक अदालत में राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण धारा 138 से संबंधित प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा, सुलह-समझौता के माध्यम से किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु लगातार प्री-सिटिंग का आयोजन पक्षकारों, बैंकों, नगरपालिका, विद्युत विभाग के अधिकारियों के अलावा अधिवक्ताओं के साथ किया जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget