गिट्टी लोड मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलटा
अनूपपुर
अनूपपुर से अमरकंटक सड़क मार्ग में कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बैरीबांध के पास गिट्टी से लोड मेटाडोर तेज गति से चालक की लापरवाही की वजह से पलट गया, जहाँ एक बिजली के खम्बे की वजह से बड़ा हादसा होते होते बचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर अनूपपुर, अमरकंटक मार्ग में बैरी बांध के पास मेटाडोर क्रमांक एमपी 65 जी ए 2551 जो की ग्राम औढेरा के क्रेशर से गिट्टी लोड करके अनूपपुर की ओर तेज गति से आ रहा था तभी सामने से एक वाहन आ रहा था जहाँ वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खम्बे मे जा टकराया जहाँ पर बैरीबांध निवासी दादूराम राठौर के घर के अंदर घुसने से बचा गया। बड़ा हादसा होते होते बचा।