पक्षपातपूर्ण व गुणवत्ताहीन किया जा रहा है नाली का निर्माण, कलेक्टर व सीएमओ से हुई शिकायत

पक्षपातपूर्ण व गुणवत्ताहीन किया जा रहा है नाली का निर्माण, कलेक्टर व सीएमओ से हुई शिकायत

*विवाद की बन रही है स्थिति, निजी भूमि को क्षतिग्रस्त करने की की जा रही है साजिश*


अनूपपुर

नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर में शंकर मंदिर चौक से पुरानी बस्ती की ओर गुणवत्ताहीन पहुंच मार्ग और नाली का निर्माण किया जा रहा है। नगरपालिका द्वारा समुचित निगरानी एवं पक्षपात पूर्ण निर्माण करवाने से वार्ड क्रमांक 11 और 14 के लोगों के बीच विवाद की स्थिति बन गयी है। कतिपय लोग इस मुद्दे को विवादास्पद बनाने के लिये बेजा दखल दे कर माहौल को खराब कर रहे हैं। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ और नगर पालिका अधिकारी, अनूपपुर को की गयी शिकायत में कहा गया है कि नाली निर्माण के के नाम पर मेरे भवन को क्षतिग्रस्त करने की साजिश की जा रही है। शिकायतकर्ता हरिओम ताम्रकार ने कहा है कि नगरपालिका परिषद अनूपपुर वं द्वारा वार्ड क्र. 11 एवं 14 के मध्य स्थित शंकर मंदिर से बस्ती में रोड पर नाली एवं सड़क निर्माण किया जा रहा है। उक्त कार्य का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। नाली निर्माण सड़क के दोनों ओर वार्ड 14 और वार्ड 11 की ओर समान रूप से किया जाना था। ऐसा ना करके मनमाने तरीके से नाली निर्माण वार्ड क्र.14 की तरफ न कर सिर्फ वार्ड क्र. 11 की ओर किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य राजनीति प्रेरित, विद्वेष पूर्ण भावना से कराया जा रहा है। जिसका भौतिक रूप से उपस्थित होकर अवलोकन किया जा सकता है। वर्तमान में शेष बचे 10 प्रतिशत नाली का निर्माण उसकी वर्तमान दिशा को बदलते हुये नगरपालिका अनूपपुर द्वारा मेरी निजी स्वामित्व की भूमि पर बनाये जाने की संभावना है। विदित हो कि मेरे स्वामित्व की भूमि ख. नं. 676/3, 676/9 एवं 677/1 क्रमशः रकबा 0.061 ह., 0.020 है. एवं 0.190 है. न्यायालय तहसीलदार महोदय के रा. प्र. क्र. 152/1-12/ 2019-20 द्वारा सीमांकित भूमि है। कलेक्टर अनूपपुर से निवेदन किया गया है कि नगरपालिका अनूपपुर द्वारा कराये जा रहे उक्त कार्य का भौतिक स्तर पर निरीक्षण करते हुये आवेदक को न्याय प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि वार्ड 11-14 के मध्य सड़क और नाली निर्माण में मनमाने ढंग से पक्षपात पूर्ण निर्माण की शिकायत वार्ड के बहुत से लोगों ने पूर्व में भी कलेक्टर से की है और विवाद की स्थिति बनी हुई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget