एएसआई की हत्या टीआई के बाद दो आरक्षक को एसपी ने किया लाइन अटैच

एएसआई की हत्या टीआई के बाद दो आरक्षक को एसपी ने किया लाइन अटैच


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र मे बीते दिनों रेत माफियाओ के द्वारा एएसआई की गई हत्या के बाद थाना प्रभारी व थाने मे पदस्थ दो आरक्षकों की रेत माफियाओ से सांठ गाँठ की बातें सामने आई थी। जिसके बाद ब्योहारी थाना प्रभारी एम एल रहँगडाले को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया था। लेकिन रेत के इस काले कारोबार मे माफियाओ के साथ थाना के दो आरक्षकों की मिली भगत की चर्चाए भी चल रही थी। जो कि एक लम्बे समय से ब्योहारी थाने मे पदस्थ हैँ । इनमे आरक्षक मलिककंठ भट्ट व आरक्षक अहमद रजा शामिल हैँ। जिन्हे अब लाइन हाजिर कर दिया गया है। दोनों करीब सात वर्ष से एक ही थाना मे पदस्थ थे। इतने लम्बे से से उक्त दोनों आरक्षक ब्योहारी थाने मे पदस्थ होने से क्षेत्र मे होने वाले अवैध कारोबार से यह भलि- भांति वाकिफ थे। इस कारण माफियाओ के साथ इनकी सांठ गाँठ बनी हुईं थी। थाना क्षेत्र मे माफियाओ के हौसले बुलंद होने का एक कारण इन खाकी वर्दीधारियों की मिली भगत होना भी सामने आ रहा है। जिसका खामियाजा इनके ही सहकर्मी को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। बहरहाल पुलिस कप्तान को इतने समय से एक ही थाने मे इनकी एवं इनके जैसे अन्य थानो मे पदस्थ पुलिस कर्मियों की जानकारी थी अथवा नही, यह एक बड़ा सवाल है? वहीं दूसरी पटवारी के बाद एएसआई की रेत माफियाओ द्वारा ह्त्या करने व उसके बाद की गई पुलिसिया कार्यवाही को लेकर भी सवाल उठना लाज़िमी हैँ। अगर सब कुछ प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान मे था तो फिर एक के बाद दूसरे सरकारी मुलाजिम की हत्या तक स्थिति कैसे पहुंच गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget