गन्ना जूस पीने के बाद हुआ विवाद, दुकानदार ने धारदार हथियार से किया हमला
अनूपपुर
जिले के फुनगा में गन्ना का जूस पीने वाले ग्राहक पर दुकानदार ने मन मुताबिक रुपए नहीं मिलने पर नींबू काटने के लिए रखे हुए चाकू से जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। मामले के संबंध में बताया गया कि फरियादी ईश्वरदीन केवट पिता भीमसेन उम्र 24 वर्ष निवासी बिजौडी फुनगा में गन्ना जूस पीने गया था। जहां जूस पीने के बाद दुकानदार पुरुषोत्तम उर्फ लाला गुप्ता निवासी फुनगा और ग्राहक में जूस के रेट को लेकर बहस होने लगी। ग्राहक कम रुपए दे रहा था और दुकानदार ज्यादा रुपए मांग रहा था, इसी को लेकर के दोनों में विवाद होने लगा। जिस के बाद नींबू काटने वाले चाकू से दुकानदार ने ग्राहक के हाथ पर गंभीर रूप से हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।
*शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया अपराध*
इस मामले में फुनगा पुलिस चौकी में पीड़ित ईश्वरदीन केवट के द्वारा जूस दुकान संचालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार पुरुषोत्तम उर्फ लाला गुप्ता के विरुद्ध धारा 294, 324, 506 का अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।